India News (इंडिया न्यूज), Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ के शरीर के टुकड़े करनी वाली मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल को मेरठ पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान मुस्कान ने अपनी मांग में सिंदूर लगाया हुआ था। कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों पहली बार मीडिया के सामने आए थे। इस दौरान दोनों के चेहरे खुले हुए थे। आरोपियों के चेहरे को ढकने के लिए पुलिस ने दोनों के लिए फिर क्यों तौलिए मंगाए थे।
दोनों आरोपियों पर किया हमला
Meerut Murder Case
बता दें कि 19 मार्च को जब पुलिस ने हत्या रन मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल कोर्ट रूम में पेश किया तो कोर्ट के बाहर वकीलों ने दोनों पर हमला बोल दिया। यह घटना बुधवार को उस समय घटी जब पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वकीलों ने साहिल के कपड़े फाड़ दिए और दोनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने जल्द दोनों के लिए तौलिए मंगाए ताकि लोग अपनी मर्यादा बनाए रखें।
मांग में सिंदूर किसके नाम का
इस पूरे मामले को कंट्रोल करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जज के सामने पेश किया, लेकिन उससे पहले मीडिया के सामने आते ही उन्होंने सवालों की उनपर बौछार कर दी। जब मीडिया ने मुस्कान से सवाल किया कि यह सिंदूर किसके नाम का है? तो मुस्कान वहां मौजूद लोगों को घूरने लगी, लेकिन कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और थोड़ी देर बाद उसने नजरें झुका ली।
पति सौरभ के शरीर के किए थे 15 टुकड़े
बता दें कि मेरठ में ब्रह्म पुरी क्षेत्र के इंद्रा नगर में यह सनसनीखेज मामले लोगों के होश उड़ा दिए। यहां एक मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ कुमार राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसके शरीर के 15 टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद लाश के टुकड़े को ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट का घोल चढ़ा दिया। मुस्कान और सौरभ 2016 में लव मैरिज की थी, दोनों की एक 6 साल की बेटी भी है।
हत्या के बाद ब्वॉयफ्रेंड संग हिमाचल गई थी मुस्कान
आपको बता दें कि कुछ दिनों के लिए सौरभ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए छुट्टी लेकर मेरठ अपने घर आया था। इन दिनों उसकी पोस्टिंग लंदन में थी। इस दौरान उसकी पत्नी ने उसके साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मुस्कान अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए निकल गई। मुस्कान ने पड़ोसियों को बताया था कि वह अपने पति के साथ घूमने हिमाचल जा रही है। मंगलवार को बदबू फैलने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया।