Hindi News / Uttar Pradesh / Meerut Murder Case Nana Tantrik Do Talisman Alcohol Cat And Salt Follow Advice Dead Mother Saurabh Mother And Sister Warned Him

तांत्रिक था मेरठ की हत्यारी पत्नी का लवर? बिल्ली से घिनौना काम…शराब और नमक का चक्कर, कमरा देखकर क्यों भौचक्की रह गई पुलिस?

Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। हत्यारा प्रेमी साहिल शुक्ला काले जादू-टोने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी साहिल शुक्ला के घर से अजीबोगरीब चीजें भी बरामद की हैं।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया है। एक बार फिर इस हत्याकांड मामले में एक बार फिर से बड़ा खुलासा हुआ है। हत्यारा प्रेमी साहिल शुक्ला काले जादू-टोने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी साहिल शुक्ला के घर से अजीबोगरीब चीजें भी बरामद की हैं।

नाना तांत्रिक, मृत मां से करता था बात

UP Weather Today: कहां-कहां होगी बारिश कहां गिरेगी बिजली! UP में मौसम का बड़ा उलटफेर, ये जिले रहेंगे सबसे गर्म

Meerut Murder Case

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पति की हत्या के बाद मुस्कान भी अपने प्रेमी साहिल के साथ इसी घर में रह रही थी। पुलिस को घर से शराब, बिल्ली और नमक बरामद हुआ है। शराब, बिल्ली और नमक से टोटका किया जाता था। साहिल के नाना तांत्रिक है, हत्यारा साहिल अपनी मृत मां से बात करना चाहता था। साहिल काले जादू में विश्वास रखता था, मीडिया के पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी के घर को बंद कर दिया। साहिल शुक्ला अपनी मृत मां से स्नैपचैट पर बात करता था और मृत मां के कहने पर ही उसने सौरभ को मौत के घाट उतार दिया।

कमरा खोलते ही उड़े पुलिस होश… तंत्र-मंत्र से लिपटी है सौरभ की मौत, मां के एक इशारे पर दिया हत्याकांड को अंजाम

सौरभ की मां-बहन ने किया बड़े खुलासा

बता दें कि सौरभ हत्याकांड मामले में उसकी मां और बहन ने कई बड़े और सनसनीखेज खुलासे किए हैं। सौरभ की मां और बहन ने बताया कि सौरभ को चेतावनी दी गई थी कि मुस्कान से सावधान रहे। अगर उसने हमारी बात मान ली होती तो उसकी जान नहीं जाती। सौरभ पर प्यार का जुनून सवार था। उसके ससुराल वाले सौरभ की कमाई लूट रहे थे। मुस्कान की बहन ने डेढ़ लाख का मोबाइल छीन लिया और लाखों रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। मुस्कान नहीं चाहती थी कि हम घर आएं। मुस्कान पहले भी किसी दूसरे प्रेमी के साथ भाग चुकी है। उसे फांसी होनी चाहिए।

घर में सड़ चुकी थी सौरभ की लाश

सौरभ की हत्या की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी। पड़ोसियों ने बताया कि घर से कई दिनों से दुर्गंध आ रही थी। इस दुर्गंध से आस-पास रहने वाले लोग काफी परेशान हो रहे थे। उन्हें लगा की किसी जानवर की लाश सड़ रही है। इसलिए उन्होंने गली में बनी सभी नालियों को धो दिया। इसके बाद भी लगातार दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद पड़ोसियों ने सौरभ के घर का दरवाजा खटखटाया और दुर्गंध के बारे में पूछा तो मुस्कान ने कहा कि मेरे घर से कुछ भी आए किसी को क्या मतलब।

 सौरभ का सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर यहां ले गया था साहिल, मेरठ हत्याकांड में हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, सुन पुलिस का भी ठनका माथा 

प्रेमी साहिल आता था घर

पड़ोसियों ने आगे बताया कि साहिल रात 11 बजे और सुबह 3 बजे भी उसके घर आता-जाता था। मुस्कान का नाम फूड डिलीवरी बॉय के आने-जाने से पता चला, डिलीवरी बॉय दिन में कई बार आता था। मुस्कान किसी से बात नहीं करती थी और न ही उसका किसी से कोई संबंध था। हत्या की खबर सुनकर हम सब सिहर उठे, मुस्कान अपनी बेटी को भी किसी के साथ खेलने नहीं देती थी, उसका प्रेमी साहिल पैदल ही मुस्कान के घर आता-जाता था।

Tags:

Meerut murder caseSaurabh Murder CaseUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue