Hindi News / Uttar Pradesh / Meerut Murder Case Sahil And Smile Are Struggling For This Work In Jail Rakhi Is So Demanding In Front Of The Police You Will Also Be Blown Away By The Knowledge

जेल में इस काम के लिए तड़प रहे साहिल और मुस्कान, पुलिस के सामने रखी ऐसी मांग, जानकार आपके भी होश उड़ जाएंगे

दिल निकालने के बाद मुस्कान ने सौरभ की गर्दन काट दी, उसकी दोनों हथेलियां काट दीं और उसके शरीर के चार टुकड़े कर उसे ड्रम में डाल दिया।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Meerut Murder Case: सौरभ की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई है। इस हत्याकांड में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों को जेल में डाल दिया गया है। मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है कि दोनों नशे के आदी हो चुके हैं। हालांकि, दोनों को दवा दी जा रही है, जिससे लत छूटने की उम्मीद है। पुलिस टीम कल जेल में दोनों के बयान दर्ज करेगी। इसके अलावा कोर्ट में दोनों की रिमांड भी मांगी जाएगी।

लड़कियों को बहला-फुसलाक लाता फिर अलग-अलग होटलों में…पहाड़गंज में बड़े सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, 23 लड़कियां को चंगुल से छुड़वाया

जेल में साथ रहना चाहते हैं दोनों

इस मामले में मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बातचीत के दौरान कई अहम जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले जब दोनों को जेल लाया गया था, तो दोनों साथ और नजदीक रहना चाहते थे, लेकिन हमने बताया कि ऐसा संभव नहीं है। पुरुष जेल और महिला जेल दूर-दूर हैं, जिसके बाद वे मान गए और खाना-पीना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं। डॉक्टर से जांच कराई तो पता चला कि वे नशे के आदी हैं, जिसके चलते उन्हें नशा मुक्ति केंद्र ले जाना पड़ेगा। इसके लिए दवाइयां भी शुरू करनी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वे यह नहीं बता सकते कि ये दोनों किस तरह का नशा करते थे, लेकिन वे नशे की गोलियां और इंजेक्शन लेते थे।

नंगा करके नचवाया, फिर पिलाई जबरन शराब, मुस्लिम लड़कियों के साथ दरिंदों ने की सारी हदें पार, खबर जानकर गुस्से से हो जाएंगे लाल

मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने कहा कि उसके घरवाले नाराज हैं और वे कोर्ट नहीं जाएंगे, उसे सरकारी वकील चाहिए। हमने कोर्ट में सरकारी वकील के लिए अर्जी दाखिल की है। जेल में खाना न खाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेचैनी तो नहीं है, लेकिन वे खाना नहीं खा रहे थे। दवाइयां शुरू कर दी गई हैं, अब वे खाना खा रहे हैं। उम्मीद है कि दवा से 15 दिन में नशा खत्म हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पता नहीं उन्हें इसका अफसोस है या नहीं, लेकिन दोनों परेशान हैं। अन्य कैदियों के लिए खतरा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें अलग नहीं रखा गया है। लेकिन सुरक्षा रखी जा रही है, ताकि आम कैदी उनके केस के बारे में न पूछें। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है।

पुलिस कल दर्ज करेगी बयान

सौरभ हत्याकांड में मेरठ पुलिस कल जेल में बंद दोनों अपराधियों के बयान दर्ज करेगी। साथ ही पासपोर्ट और अन्य जानकारियों को लेकर बयान दर्ज करेगी। मेरठ पुलिस की टीम साहिल और मुस्कान की रिमांड भी लेगी। इस संबंध में कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। माना जा रहा है कि पुलिस दोनों की पांच दिन की रिमांड मांग सकती है। पुलिस टीम सौरभ को दी गई दवा और घटनास्थल का सीन रीक्रिएट करने का हवाला देकर रिमांड मांग सकती है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। यहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। इस वारदात में मुस्कान का प्रेमी साहिल भी शामिल था। हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव को ड्रम में बंद कर उसमें सीमेंट भरकर सील कर दिया। इस हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सौरभ के दिल पर उसकी पत्नी ने तीन बार चाकू से वार किया। इसके बाद सौरभ के दिल पर बेरहमी से चाकू से वार किया गया। दिल निकालने के बाद मुस्कान ने सौरभ की गर्दन काट दी, उसकी दोनों हथेलियां काट दीं और उसके शरीर के चार टुकड़े कर उसे ड्रम में डाल दिया।

सादा नमक काला नमक या सेंधा नमक…आखिर क्या होता है इनमे अंतर, गारंटी के साथ कह सकते है नही पता होगा इसका सही जवाब

Tags:

Meerut murder caseSahil muskan Saurabh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue