Hindi News / Uttar Pradesh / Meerut Murder Case Sahil Used To Come To Muskans House At 2 3 In The Night Neighbors Made Such Revelations In Saurabh Murder Case The Act Of The Monsters Will Shock You

मुस्कान के घर रात 2-3 बजे आता था साहिल… सौरभ हत्याकांड में पड़ोसियों ने ऐसे खुलासे, हैवानों की करतूत दिल दहला देगी!

इस मामले को लेकर तलाक का केस भी दर्ज कराया गया था। लेकिन तलाक नहीं हो सका। सौरभ पासपोर्ट रिन्यू कराने मेरठ आया था।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की पड़ोसी ने खुलासा किया है कि साहिल शुक्ला रात के 2-3 बजे उनके घर आता था। कई बार तो घर बाहर से बंद होने पर दीवार फांदकर घर में घुस जाता था।

मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की पड़ोसी ने खुलासा किया है कि साहिल शुक्ला रात के 2-3 बजे उनके घर आता था। कई बार जब दरवाजा बाहर से बंद होता था तो वह दीवार फांदकर घर में घुस जाता था। घटना वाले दिन मुस्कान अपने घर के जिस कमरे में चुपचाप बैठी थी, उसमें एक ड्रम रखा था, जिसमें सौरभ की लाश पड़ी थी।

नंगा करके नचवाया, फिर पिलाई जबरन शराब, मुस्लिम लड़कियों के साथ दरिंदों ने की सारी हदें पार, खबर जानकर गुस्से से हो जाएंगे लाल

बड़ी ‘हिम्मत’ से हिम्मत सिंह ने मां-बाप को उतार दिया मौत के घाट, क्राइम पेट्रोल व वेब सीरीज देखकर रची थी हत्या की कहानी, हुए कई अहम खुलासे 

अक्सर रात के अंधेरे में मुस्कान के घर आता था साहिल

मुस्कान की पड़ोसी कुसुम उनके घर के ठीक पीछे रहती है। उनका कहना है कि मुस्कान का व्यवहार अच्छा था। लेकिन साहिल के उनकी जिंदगी में आने के बाद वह पूरी तरह बदल गई थी। उन लोगों को साहिल का आना पसंद नहीं था। वह अक्सर रात के अंधेरे में देर से आता था। एक दिन उसने अपने घर पर 7-8 मजदूरों को देखा। शायद वे ड्रम लेने आए थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए और वापस चले गए। इसके बाद उस ड्रम को घर के एक कमरे में रख दिया गया।

मुस्कान को सौरभ के पैसे बहुत पसंद थे, सभी से लड़ती थी

सौरभ राजपूत के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने कहा कि यह क्रूरता से भी बड़ी क्रूरता है। मुस्कान और सौरभ की मुलाकात वर्ष 2015 में हुई थी। लेकिन यह शादी से एक साल पहले हुआ था। मुस्कान बहुत खूबसूरत है, इसलिए सौरभ उसके पीछे पड़ा रहता था। मुस्कान को सौरभ के पैसे बहुत पसंद थे। उसके पैसे की वजह से ही वह उससे जुड़ी हुई थी। वह उसके परिवार का ठीक से ख्याल भी नहीं रख पाती थी। वह अक्सर अपने ससुराल वालों से लड़ती रहती थी। उसकी चीखने की आवाज पूरे मोहल्ले में गूंजती रहती थी।

साहिल के आने के बाद मुस्कान पूरी तरह बदल गई थी

सौरभ की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। कई दोस्तों ने उसकी आर्थिक मदद की थी। अक्षय का कहना है कि मुस्कान ने जो किया है, उसके लिए उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मुस्कान के एक अन्य पड़ोसी विकास का कहना है कि एक युवक हर रात उसके घर आता था। वह सीधे अपने कमरे में चला जाता था। मुस्कान कभी पड़ोसियों से बात नहीं करती थी। कोमल ने बताया कि मुस्कान घर से सिर्फ सामान लेने के लिए ही निकलती थी। उसने अपनी बेटी को भी बाहर नहीं आने दिया।

मुस्कान की जिंदगी दुनिया से कट गई थी

कई बार मुस्कान की बेटी जब खेलने के लिए बाहर निकलती तो वह उसे जबरन अपने कमरे में ले जाती थी। कोमल के मुताबिक, एक चोटी वाला लड़का अक्सर रात में मुस्कान के घर आता था। मुस्कान की दूसरी पड़ोसी राधा कहती है कि उसने पिछले दो सालों में मुस्कान को घर से सिर्फ 4 से 5 बार ही बाहर निकलते देखा है। वह त्योहारों पर भी बाहर नहीं निकलती थी। कोई रिश्तेदार भी उसके घर नहीं आता था। वह अक्सर अपने कमरे में अकेली रहती थी।

सौरभ की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में दबा दिया गया

बता दें कि मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की रात को सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद 4 मार्च को उसके शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट में भर दिया। फिर आराम से हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गए। दोनों पहले शिमला पहुंचे। वहां से वे कसोल के लिए निकले। 10 मार्च को उन्होंने एक होटल में चेक इन किया और 11 मार्च को साहिल का जन्मदिन मनाया। उसके जन्मदिन का वीडियो भी सामने आया है। इसमें मुस्कान साहिल को केक खिलाती और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं।

सौरभ मुस्कान को तलाक देना चाहता था, लेकिन…

एक और वीडियो है, जिसमें मुस्कान साहिल के साथ होली खेल रही है। दोनों रंगों में सराबोर हैं। जांच के लिए पुलिस की एक टीम हिमाचल गई है। दोनों जहां ठहरे थे, वहां पूछताछ की जा रही है। मृतका के भाई बबलू ने बताया कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था। मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी। इसीलिए एक बार घर से भाग गई थी। इस मामले को लेकर तलाक का केस भी दर्ज कराया गया था। लेकिन तलाक नहीं हो सका। सौरभ पासपोर्ट रिन्यू कराने मेरठ आया था।

युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, युवती ने थाने पहुंच बताई आपबीती

Tags:

Meerut murder caseSaurabh Rajput murder case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue