Hindi News / Uttar Pradesh / Meerut Saurabh Murder Case Muskan Revealed Every Truth Of Saurabh Murder Truth Came Out Interview

मेरठ की हत्यारी पत्नी ने को मां-बाप ने ऐसे बनाया बेवकूफ…तब उगला सौरभ की हत्या का एक-एक सच, इंटरव्यू में सामने आई हकीकत

इस पूरे मामले में मुस्कान के माता-पिता का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि मुस्कान ने बताया कि सौरभ के घर वालों ने ही सौरभ की हत्या की थी। क्योंकि सौरभ के घर वाले चाहते थे कि वो मुझे तलाक दे दें।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Meerut Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात ने सभी झकझोर कर रख दिया है। पहले प्यार फिर हत्या के बाद पति के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ऐसी हरकत, जिसने पूरे समाज को हैरान और परेशान कर दिया है। इस हत्या कांड मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिस सौरभ से उसका पूरा परिवार प्यार करता था, कभी सोचा भी नहीं होगा कि कि आखिरी वक्त में वे उसका चेहरा तक नहीं देख पाएंगे। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव टुकड़ों में घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

मांग में सिंदूर लगाकार कोर्ट पहुंची थी मुस्कान, अचानक जल्दी करो जल्दी… चिल्लाने लगी पुलिस, जानें क्यों हत्यारन मुस्कान और लवर के लिए मंगाए तौलिए?

पेश नहीं हुईं तो… अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

Meerut Saurabh Murder Case

बता दें कि इस पूरे मामले में मुस्कान के माता-पिता का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि हमारा मुस्कान से कोई लेना-देना नहीं है। मुस्कान ने हमारे बेटे को मारा है, हमारे दामाद को नहीं। अब हमें मुस्कान के लिए फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। दोनों ने मुस्कान से रिश्ता खत्म कर लिया है। प्रमोद और कविता ने कहा कि अब वे सौरभ को न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे और मुस्कान का साया भी अपनी पोती पीहू पर नहीं पड़ने देंगे। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा कि सौरभ को न्याय मिलना चाहिए। मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि हमारा दामाद हीरा था। हमें सौरभ के लिए न्याय चाहिए।

मुस्कान ने मां-बाप के सामने खोला राज

मुस्कान के मां ने आगे बताया कि 18 तारीख को मुस्कान ने फोन पर पीहू से बात करने के लिए कहा था। इसके बाद दूसरे दिन मुस्कान घर आई तो उन्होंने उससे पूछा की सौरभ नहीं आया तो तब जाकर मुस्कान ने बताया की उनकी हत्या कर दी गई है। दोनों में हमेशा से लड़ाई होती थी, लेकिन हमने कभी बीच में कुछ नहीं बोला। मुस्कान के घर वालों ने ही सौरभ की हत्या की थी। क्योंकि सौरभ के घर वाले चाहते थे कि वो मुझे तलाक दे दें। उन्होंने मुझे तलाक देने से मना कर दिया। इसलिए उन्होंने सौरभ की हत्या कर दी। इसके बाद हमने मुस्कान से पूछा की सच बता क्या बात तो उसने बताया कि उसने और उसके साथी मिलकर उसकी हत्या कर दी है।

Tags:

Meerut Saurabh Murder Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue