Hindi News / Uttar Pradesh / Meerut Saurabh Murder Case Police And Doctor Shocked After Seeing Postmortem Report Said Did Not See Such Case In Entire Career

Meerut Saurabh Murder Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख उड़े पुलिस और डॉक्टर के होश, बोले- पूरे करियर में नहीं देखा ऐसा केस

Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस और डॉक्टर को भी चौंका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ का शव करीब दो से तीन हफ्ते पुराना था और उसका शव पूरी तरह से सड़ चुका था। दांत हिल रहे थे और शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह से खराब हो चुके थे।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Meerut Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस और डॉक्टर को भी चौंका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ का शव करीब दो से तीन हफ्ते पुराना था और उसका शव पूरी तरह से सड़ चुका था। दांत हिल रहे थे और शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह से खराब हो चुके थे। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अशोक कटारिया ने कहा कि शरीर पर सीमेंट का घोल डाला गया था, जिससे उसकी उम्र और अन्य जानकारियां निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मेरठ की हत्यारी पत्नी ने को मां-बाप ने ऐसे बनाया बेवकूफ…तब उगला सौरभ की हत्या का एक-एक सच, इंटरव्यू में सामने आई हकीकत

UP Weather Today: कहां-कहां होगी बारिश कहां गिरेगी बिजली! UP में मौसम का बड़ा उलटफेर, ये जिले रहेंगे सबसे गर्म

Meerut Saurabh Murder Case

कातिल की क्रूरता से डॉक्टर हैरान

डॉ. ने बताया कि अपने 30 साल के करियर में मैंने ऐसा केस नहीं देखा। यह कोई साधारण हत्या नहीं है। ऐसा क्रूर कृत्य कोई सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता। इस हत्याकांड में तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस को मुख्य आरोपी साहिल के कमरे से कई अजीबोगरीब चीजें मिली हैं, जिनमें कुछ तांत्रिक सामान और रहस्यमयी रसायन शामिल हैं। इससे शक गहरा गया है कि यह हत्या किसी तांत्रिक अनुष्ठान का हिस्सा मानी जा रही है।

मांग में सिंदूर लगाकार कोर्ट पहुंची थी मुस्कान, अचानक जल्दी करो जल्दी… चिल्लाने लगी पुलिस, जानें क्यों हत्यारन मुस्कान और लवर के लिए मंगाए तौलिए?

जानें, क्या है पूरा मामला?

बता दें कि UP के मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवक की टुकड़ों में कटी लाश बरामद हुई थी। बाद में उसकी पहचान सौरभ के रूप में हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि कातिल ने हत्या के बाद शरीर के टुकड़े किए और उसे गलाने के लिए सीमेंट का घोल डाला, ताकि शव जल्दी सड़ जाए और पहचान न हो सके। इस हत्या में मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल का नाम सामने आया है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उनके राज तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जांच में सामने आया है कि साहिल का बर्ताव कुछ समय से अजीब था और वह गुप्त रूप से तंत्र-मंत्र से जुड़ा हुआ था।

 

Tags:

Meerut Saurabh Murder Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue