Hindi News /
Uttar Pradesh /
Monalisa Fees For Her Debut Monalisas Luck Has Opened She Will Be Seen In This Film You Will Be Shocked To Know Her Fees
मोनालिसा की खुल गई किस्मत, इस फिल्म में आएंगी नजर; फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
India News (इंडिया न्यूज़),Monalisa fees for her debut: महाकुंभ 2025 इन दिनों सुर्खियों में है। महाकुंभ से कई वीडियो और रील भी वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक लड़की अपनी आंखों की वजह से काफी चर्चा में थी। इस लड़की का नाम मोनालिसा है। भूरी आंखों वाली मोनालिसा की किस्मत अब बदल गई […]
India News (इंडिया न्यूज़),Monalisa fees for her debut: महाकुंभ 2025 इन दिनों सुर्खियों में है। महाकुंभ से कई वीडियो और रील भी वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक लड़की अपनी आंखों की वजह से काफी चर्चा में थी। इस लड़की का नाम मोनालिसा है। भूरी आंखों वाली मोनालिसा की किस्मत अब बदल गई है, क्योंकि वह अब एक्ट्रेस बनने जा रही हैं। जी हां, मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं।उनकी फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है। इस फिल्म के लिए मोनालिसा को अच्छी खासी फीस भी मिली है।
पहली फिल्म के लिए कितने रूपए?
मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, मोनालिसा को फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए 21 लाख रुपये फीस मिली है। इसमें से एक लाख रुपये उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर दिए गए हैं। आपको बता दें कि महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और क्यूट स्माइल की वजह से वायरल हुईं मोनालिसा अब अपने घर यानी मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट आई हैं। वो पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में रहकर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली थीं, लेकिन उन्हें 15 दिन में ही महाकुंभ छोड़ना पड़ा। क्योंकि वायरल होने की वजह से वो न तो माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थीं और न ही चैन की सांस ले पा रही थीं हर वक्त कैमरे उनके इर्द-गिर्द घूम रहे थे। अब जब वो अपने घर लौट आई हैं।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा आज मोनालिसा के गांव पहुंचे और उन्हें अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन कर लिया। इस फिल्म में मोनालिसा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आपको बता दें कि कुंभ के दौरान अचानक इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की खूबसूरती और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आए लोगों का ध्यान खींचा। तब सनोज मिश्रा ने फैसला किया कि वो मोनालिसा को अपनी फिल्म में लेंगे