Hindi News / Uttar Pradesh / Moradabad Crime News 4 Boys Of A Particular Religion Raped A Girl Now Will Cm Yogi Wreak Havoc

Moradabad Crime News: धर्म विशेष के 4 लड़कों ने लूटी बच्ची की इज्जत, अब बरपेगा CM योगी का कहर?

India News(इंडिया न्यूज़), Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां युवकों ने 14 साल की लड़की को अगवा कर दो महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया। आइए जानते हैं कैसे हुआ मामले का खुलासा? मुरादाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़), Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां युवकों ने 14 साल की लड़की को अगवा कर दो महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया। आइए जानते हैं कैसे हुआ मामले का खुलासा? मुरादाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 14 साल की नाबालिग दलित लड़की को चार युवकों ने बाजार से अगवा कर दो महीने तक दुष्कर्म किया। इस दौरान वे उसे खाने में मांस देते थे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

कहां का है पूरा मामला?

दरअसल, यह मामला मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलपुरी बामनिया का है। जहां दलित परिवार की लड़की 2 जनवरी को लापता हो गई थी। जो 2 मार्च को मिली। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों और परिजनों ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई।

क्या आपके प्राइवेट पार्ट के आसपास…’ तंत्र मंत्र के नाम पर लड़कियों से करते थे ऐसे सवाल, तांत्रिकों की ये हरकत जानकर उठेगा आपका भी भरोसा

Moradabad Crime News: धर्म विशेष के 4 लड़कों ने लूटी बच्ची की इज्जत, अब बरपेगा CM योगी का कहर?

Delhi Vehicles Without Registration: दिल्ली में बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन, पेट्रोल देने वालों की अब खैर नहीं

नशीला पदार्थ डालकर पीड़िता को किया था बेहोश

पीड़िता ने बताया कि जब वह सूट सिलवाने के लिए दुकान पर जा रही थी तो रास्ते में सलमान और उसके तीन दोस्त जुबेर, राशिद और आरिफ अपनी कार लेकर खड़े थे। जहां सलमान और उसके दोस्त उसे खींचने लगे और सलमान ने उसके मुंह पर हाथ रख दिया और उसके दोस्तों ने उसे पकड़ कर कार में खींच लिया। इस दौरान उन्होंने उसके मुंह पर नशीला पदार्थ डाल दिया और उसे बेहोश कर दिया। जब उसने आंख खोली तो वह बंद कमरे में थी, उसके बाद सलमान और उसके दोस्त उसका यौन शोषण करने लगे। पीड़िता ने यह भी बताया कि जब उसने खाना मांगा तो उसे खाने के लिए मांस दिया गया। जब उसने खाने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उसे जबरन मांस खिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि जब वह सूट सिलवाने के लिए दुकान पर जा रही थी तो रास्ते में सलमान और उसके 3 दोस्त जुबेर, राशिद और आरिफ अपनी कार लेकर खड़े थे। जहां सलमान और उसके दोस्त उसे खींचने लगे और सलमान ने उसके मुंह पर हाथ रख दिया और उसके दोस्तों ने उसे पकड़ कर कार में खींच लिया। इस दौरान उन्होंने उसके मुंह पर नशीला पदार्थ डाल दिया और उसे बेहोश कर दिया। जब उसने आंख खोली तो वह बंद कमरे में थी जब उसने इसे खाने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उसे जबरन मांस खिला दिया और उसके साथ बलात्कार किया।

ओम मिटाने के लिए अपनाया था ये तरीका

पीड़िता के अनुसार उसके हाथ पर ओम का चिन्ह था। जिसे आरोपी सलमान ने तेजाब डालकर मिटा दिया और आरोपी उसके चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देता था। 2 मार्च को सलमान उसे भोजपुर थाना क्षेत्र में छोड़कर चला गया और धमकी दी कि अगर घर जाकर किसी को कुछ बताया तो उसे और उसकी मौसी को अगवा कर लिया जाएगा और उसके चाचा और भाई को जान से मार दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि पुलिस अन्य तीन आरोपियों की तलाश कर रही है और उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

PM Modi Uttarakhand Visit: PM मोदी ने रचा एक और इतिहास… क्यों है उत्तराखंड दिल के इतने करीब, बताई वजह

Tags:

India newsmoradabad crime newsMoradabad Hindi Newsmoradabad latest newsMuslim youths raped girl
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue