India News (इंडिया न्यूज), Accident News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक स्कूल के पास बलेनो कार दौड़ा रहे नाबालिग ने 5 स्कूली छात्राओं को जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में स्कूल की 5 छात्राएं घायल हो गई। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। छात्राएं शिरडी साईं स्कूल में पढ़ती हैं। इन सभी के परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को ये हादसा रामगंगा विहार में गोल्डन गेट और आनंदम सिटी हाउसिंग सोसाइट वाली रोड पर हाईस्ट्रीट से कुछ पहले हुआ।
Accident News
पुलिस ने आगे बताया कि बलेनो कार को एक नाबालिग लड़का चला रहा था। नाबालिग कार को संभाल नहीं पाया और अनियंत्रित होकर कार सड़क पर चल रही शिरडी साईं स्कूल की छात्राओं में जा घुसी। हादसे में 5 से 6 छात्राएं गंभीर रूप से घायल गो गईं। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आगे बताया कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत छात्राओं को अस्पताल भिजवाया। हादसे में घायल छात्राओं के नाम शानवी भंडूला, ऋषिका रस्तोगी, इशिका सुनेजा, परी बंसल, अदिति अग्रवाल और पर्ल टंडन हैं। इन सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नाबालिग कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।