India News (इंडिया न्यूज़), Moradabad: सोमवार की देर रात बारिश ने खुब कहर बरपाया। जिसकी वजह से कमरे में सो रहे अधिवक्ता के परिवार के ऊपर भरभराकर छत गिर गई। जिससे अधिवक्ता और उनके बेटे की मौत हो गई। वहीं इससे पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
बता दें कि, सैफनी क्षेत्र के गांव छितौनी के निवासी जर्रार अहमद पेशे से एक अधिवक्ता थे। सोमवार की रात को तेज हवा के साथ आई बारिश से बचने के लिए अधिवक्ता जर्रार अहमद, पत्नी नाजुक, बेटे इसरार, बेटी जुनेदा और मां इमामन के साथ कमरे में सो रहे थे। लेकिन तेज बारिश के दौरान कमरे की कच्ची छत अचानक से भरभराकर अधिवक्ता के सोते हुए परिवार पर गिर गई।
परिवार के ऊपर कच्ची छत गिरने से परिवार में चीख पुकार मच गई। वहीं चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। इस हादसे को देखकर तुरंत ही ग्रामिण मलवा को हटाकर घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे। वहीं घायल अवस्था में सभी को सैफनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां के निजी डॉक्टर द्वारा अधिवक्ता जर्रार अहमद और उनके बेटे इसरार को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी नाज़ुक को मुरादाबाद के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इसकी सूचना पाते ही शाहबाद एसडीएम सुनील कुमार और सीओ केएन आंनद रात एक बजे छितौनी गांव में पहुंचे। इसके आलावां सैफनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मामले को लेकर एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि, दोनों के शवों का पंचनामा वर्कर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया गया है। साथ ही जो भी आर्थिक सहायता होगी वह पहुंचाई जाएगी।
ये भी पढ़े- सड़क पर उतरे वकीलों का प्रदर्शन, तीन दिन न्यायिक कार्य से विरत रहकर जताया आक्रोश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.