India News (इंडिया न्यूज)Namaz Ban in Public: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और सड़क पर नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है। और आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है और पासपोर्ट रद्द करने की बात कही है।
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस के इस आदेश की आलोचना की है। उन्होंने मेरठ पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस का यह कहना गलत है। उन्होंने पुलिस के इस आदेश की तुलना ऑरवेलियन 1984 की पुलिसिंग से की है। इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर के एक लेख का हवाला भी दिया है।
नमाजियों पर मेरठ पुलिस की कार्रवाई पर अपने ट्वीट को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि पुलिस को यह नहीं कहना चाहिए कि हम पासपोर्ट ले लेंगे। प्रशासन सड़कें खाली रखने की बात कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे समुदाय के लोगों से संवेदनशीलता के साथ संवाद करना चाहिए।’
आपको बता दें कि बुधवार को मेरठ पुलिस ने आदेश जारी कर कहा था कि इस बार सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की जाएगी।
मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि ईद पर सभी धर्मगुरुओं और इमामों से अपील की गई है कि लोग मस्जिद या ईदगाह में ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले साल भी कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ी थी, जिसके चलते 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और 80 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई थी। इस बार भी पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख रही है।
पुलिस ने यह भी कहा कि संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। नए पासपोर्ट के लिए कोर्ट से एनओसी लेना जरूरी होगा।