Hindi News / Uttar Pradesh / Neha Singh Rathore Car Accident In Noida Husband Of Folk Singer Got Minor Injuries Shared Video India News

Noida: नेहा स‍िंह राठौर की गाड़ी हुआ एक्‍सींडेट, पति हिमांशु को आई मामूली चोट

India News(इंडिया न्यूज),Noida: लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ की कार देर रात नोएडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने घटना स्थल का एक वीडियो भी जारी किया है। हालांकि, सड़क हादसे में वह पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि उनके पति हिमांशु को मामूली चोटें […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Noida: लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ की कार देर रात नोएडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने घटना स्थल का एक वीडियो भी जारी किया है। हालांकि, सड़क हादसे में वह पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि उनके पति हिमांशु को मामूली चोटें आई हैं।

भारत सरकार की गाड़ी से टकराई नेहा की गाड़ी

उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा, “अभी कुछ देर पहले नोएडा से लौटते वक्त लोधी कॉलोनी के पास मेरी कैब का एक्सीडेंट हो गया। एक तेज़ रफ़्तार नेक्सन कार अचानक हमारी कैब के सामने आ गई। नेक्सॉन कार पर भारत सरकार लिखा हुआ था। मैं सुरक्षित हूं। हिमांशु के घुटने में हल्की चोट आई है।”

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

नेहा स‍िंह राठौर की गाड़ी हुआ एक्‍सींडेट

नेहा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वह एक न्यूज चैनल में इंटरव्यू देने गई थीं। वहां से लौटते वक्त एक कार ने उनकी कैब को टक्कर मार दी। उन्होंने लिखा कि उस गाड़ी पर भारत सरकार भी लिखा हुआ है। वीडियो में भी यह सुनाई दे रहा है कि यह सरकारी गाड़ी है। वीडियो में नेहा ये भी कहती नजर आ रही हैं कि जिस कार से टक्कर हुई उसका ड्राइवर नशे में था।

यह भी पढ़ेंः-

Telangana Shocker: फालूदा में मास्टरबेट कर मिलाया युवक, वीडियो देखकर आइसक्रीम लवर हो जाएंगे शॉक्ड

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newsNoida AccidentNoida crimeNoida Newstoday india newsUP NewsUttar Pradesh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue