India News(इंडिया न्यूज),Noida: लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ की कार देर रात नोएडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने घटना स्थल का एक वीडियो भी जारी किया है। हालांकि, सड़क हादसे में वह पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि उनके पति हिमांशु को मामूली चोटें आई हैं।
उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा, “अभी कुछ देर पहले नोएडा से लौटते वक्त लोधी कॉलोनी के पास मेरी कैब का एक्सीडेंट हो गया। एक तेज़ रफ़्तार नेक्सन कार अचानक हमारी कैब के सामने आ गई। नेक्सॉन कार पर भारत सरकार लिखा हुआ था। मैं सुरक्षित हूं। हिमांशु के घुटने में हल्की चोट आई है।”
नेहा सिंह राठौर की गाड़ी हुआ एक्सींडेट
अभी थोड़ी देर पहले नोएडा से वापस आते समय लोधी कॉलोनी के पास मेरी कैब का एक्सीडेंट हो गया.
एक तेज रफ़्तार nexon गाड़ी अचानक हमारी कैब के सामने आ गई. nexon गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था.
मैं सुरक्षित हूँ. हिमांशु के घुटने में मामूली चोट लगी है.
हम लोग मेरे इंटरव्यू के… pic.twitter.com/WDtgynmOpQ
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 20, 2024
नेहा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वह एक न्यूज चैनल में इंटरव्यू देने गई थीं। वहां से लौटते वक्त एक कार ने उनकी कैब को टक्कर मार दी। उन्होंने लिखा कि उस गाड़ी पर भारत सरकार भी लिखा हुआ है। वीडियो में भी यह सुनाई दे रहा है कि यह सरकारी गाड़ी है। वीडियो में नेहा ये भी कहती नजर आ रही हैं कि जिस कार से टक्कर हुई उसका ड्राइवर नशे में था।
यह भी पढ़ेंः-
Telangana Shocker: फालूदा में मास्टरबेट कर मिलाया युवक, वीडियो देखकर आइसक्रीम लवर हो जाएंगे शॉक्ड