Hindi News / Uttar Pradesh / New Year 2025 Crowd Of Devotees Gathered In Gorakhnath Temple Beginning Of The New Year With The Darshan Of God

New Year 2025: गोरखनाथ मंदिर में लगी भक्तों की भीड़! नए साल की शुरुआत ईश्वर के दर्शन के साथ

India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नया साल 2025 शुरू हो चुका है, और इसके साथ ही लोगों ने साल के पहले दिन को भगवान के चरणों में समर्पित करने का संकल्प लिया है। देखा जाए तो, जगह कोई हो लोग साल के शुभ शुरुआत पर माथा टेकने मंदिरों में जाते हैं। गोरखपुर के […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नया साल 2025 शुरू हो चुका है, और इसके साथ ही लोगों ने साल के पहले दिन को भगवान के चरणों में समर्पित करने का संकल्प लिया है। देखा जाए तो, जगह कोई हो लोग साल के शुभ शुरुआत पर माथा टेकने मंदिरों में जाते हैं। गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखपुर का जनपद, हर जगह मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही, श्रद्धालु साल की शुरुआत भगवान के दर्शन और आशीर्वाद से कर रहे हैं।

Dehradun-Delhi Expressway: उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात, सिर्फ ढाई घंटे में होगा सफर पूरा, जाने क्या है पूरी खबर…

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

Crowd of devotees gathered in Gorakhnath temple

भक्तों की लंबी लाइन लगी

बता दें, गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। इसके अलावा, दूर-दूर से आए श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। बताया गया है कि, लोगों का मानना है कि नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से करने से पूरा साल सुख और समृद्धि से भरा रहेगा। इसके साथ ही, गोरखनाथ मंदिर के अलावा जिले के अन्य मंदिरों में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। नए साल की शुरुआत पर हर कोई भगवान के चरणों में माथा टेककर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना कर रहा है। ऐसे में, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

भजन-कीर्तन का माहौल

सुबह से ही मंदिरों में भजन-कीर्तन का माहौल बना हुआ है, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें, गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों ने बताया कि हर साल नए साल के दिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हमारे संवाददाता सुशील कुमार ने ग्राउंड से रिपोर्ट करते हुए बताया कि लोग भगवान से साल 2025 के लिए सुख-शांति और तरक्की की कामना कर रहे हैं। बाबा गोरखनाथ के आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत करने के इस प्रयास ने श्रद्धालुओं को विशेष आनंद और ऊर्जा दी है।

Bihar Weather Update: नए साल पर बाहर निकलने से पहले कर लें पूरी तैयारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Tags:

New Year 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue