Hindi News / Uttar Pradesh / Nine Kg Gold Seized Smugglers Were Taking Them From Riyadh To Muzaffarnagar

नौ किलो सोना जब्त, तस्कर रियाद से लेकर जा रहा था मुजफ्फरनगर 

  इंडिया न्यूज,लखनऊ: 9 किलो सोना रियाद से लखनऊ पहुंचा और उसे मुजफ्फरनगर पहुंचाया जाना था। एअरपोर्ट पर यह सोना कस्टम के हवलदार की मदद से बाहर निकला जाना था। इस बीच डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने तस्कर को दबोच लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर आरोपी हवलदार को भी पकड़ा गया। हुआ कुछ […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 

इंडिया न्यूज,लखनऊ:
9 किलो सोना रियाद से लखनऊ पहुंचा और उसे मुजफ्फरनगर पहुंचाया जाना था। एअरपोर्ट पर यह सोना कस्टम के हवलदार की मदद से बाहर निकला जाना था। इस बीच
डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने तस्कर को दबोच लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर आरोपी हवलदार को भी पकड़ा गया।
हुआ कुछ इस तरह कि डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) टीम ने बीते मंगलवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से तस्करी का सोना लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे एक तस्कर को करीब साढ़े चार करोड़ रुपये कीमत के विदेशी सोने के साथ धर दबोचा। यह सोना रियाद से आने वाली फ्लाइट से लाया गया था। टीम ने बरामद सोने को अपने कब्जे में ले लिया है बरामद सोने का वजन करीब नौ किलो बताया जा रहा है। डीआरआई टीम ने एयरपोर्ट से सोने के साथ तस्कर को बाहर निकलवाने वाले कस्टम के एक हवलदार को भी गिरफ्तार किया है।
फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक सऊदी की राजधानी रियाद से आने वाली फ्लाइट से मंगलवार को उन्हें सोना लखनऊ आने की जानकारी मिली। इस पर टीम सुबह से ही अलर्ट होकर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात हो गई। अधिकारियों की मानें तो फ्लाइट आने के थोड़ी देर बाद एक पैसेंजर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकला और पोर्टिको में खड़ी एक्सयूवी कार में बैठ गया। बाद में वह कार से तेज रफ्तार में एयरपोर्ट से भागने लगा। डीआरआई टीम को उस पर संदेह हुआ तो टीम ने भी कार का पीछा कर उसे आगरा एक्सप्रेस वे पर रोक लिया और पूरी कार सहित कार में सवार युवक की तलाशी ली।
बिस्कुट की शक्ल में था सोना
युवक की तलाशी के दौरान उसके पास सोने के 77 बिस्कुट बरामद हुए। यह बिस्कुट युवक ने अंडरवियर से बनी अपनी बेल्ट में सिल कर रखे थे। डीआरआई अफसरों की मानें तो बरामद सोने का वजन नौ किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये है। अफसरों ने जब पकड़े गए युवक से बरामद सोने के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि यह सोना उसे मुजफ्फरनगर पहुंचाना था और कस्टम के एक हवलदार की मदद से सोने को उसने एयरपोर्ट से बाहर निकाला है। यह सुनते ही डीआरआई अधिकारियों के होश उड़ गए। बाद में डीआरआई टीम ने उस कस्टम हवलदार को भी धर दबोचा।

‘7 पुश्तें याद रखेंगी …’, जीरो टॉलरेंस को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान, सजा सुन भ्रष्टाचारियों की रूह कांप जाएगी

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue