India News (इंडिया न्यूज), Noida: नोएडा के हाई प्रोफाइल स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से छात्रा को तीन बिगड़ैल छात्र परेशान कर रहे थें। हमेशा छात्र की सीट के पीछे बैठकर उससे अश्लील शब्द बोलकर परेशान करते थें। क्लास से निकलने के बाद उसका पीछा करते थे। लड़की को अकेले कमरे में ले जाने की बातें करते थे। जिसके कारण तीन दिन तक छात्र स्कूल नहीं गई।
छात्रा ने शर्म, डर और लोक लाज की वजह से अपने माता-पिता को नहीं बताया। जिसके बाद हिम्मत जुटा कर स्कूल की प्रिंसिपल को ईमेल के माध्यम से सारी घटना की जानकारी दी। इसके बावजूद प्रिंसिपल ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद छात्रा ने स्कूल के डायरेक्टर को भी इस बात की जानकारी ईमेल के माध्यम से दिया। इस बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया।
वहीं जब छात्रा आज दुबारा स्कूल गई तो उन छात्र द्वारा वहीं चीजें फिर दोहराई गई। जिसपर छात्रा ने खुलकर विरोध किया। छात्रा के विरोध करने पर बिगड़ैल शहजादों ने छात्रा को खुलेआम स्कूल कैंपस में पीटाई कर दी। स्कूल की सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई। जिसके बाद टीचर्स ने लड़की को बड़ी मुश्किल से बचाया। छात्रा के साथ हुई इस घटना की जानकारी जब उसके परिवार को मिली तो परिवार बदहवास हालत में स्कूल पहुंचे। जिसके बाद स्कूल प्रशासन घटना को दबाने का दबाव डालता रहा।
जानकारी के मुताबिक जिन बिगड़ैल शहजादों पर लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट का आरोप लग रहा है उनके घरवालों की सत्ता में भागीदारी है। सूत्रों के मुताबिक एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा भी इसमें शामिल है। पीड़ित छात्रा और उसके परिवार को लगातार धमकी भी दी जा रही है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…