India News (इंडिया न्यूज़),Noida Crime: नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के मंगरोली गांव में चचेरे भाई द्वारा हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी मिलके ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है जांच पड़ताल जारी है। वहीं पुलिस ने इस हत्या के मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस घटना का खुलासा सीसीटीवी से किया है। चलिे जानते है क्या है पूरा मामला?
बीते रविवार सुबह गांव के रहने वाले जीतू का खून से सना शव उसके घर के बाहर मिला था। ऐसे में घर वालो ने हत्या का शक जताया , जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया है।
Noida Crime
केवल 45 रुपये बचाकर बन जाएंगे लखपति, LIC की गैम चेजिंग पॉलिसी से बदल जाएगी आपकी जिंदगी
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि, आरोपी मृतक जीतू का चचेरा भाई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का मृतक की बीवी के साथ संबंध चल रहा था। इन संबंधों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। फिर एक दिन शनिवार वाले दिन जीतू शराब के नशे में खा, जिसे आरोपी ने हत्या का मौका समझा और चाकू से उसकी जान ले ली।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी। यह घटना अवैध संबंधों और पारिवारिक विवाद का भयावह उदाहरण है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
करोड़ों की ठगी करने वाली जालीवुड कंपनी का एक कर्मचारी हुआ गिरफ्तार! जानें पूरा मामला