India News (इंडिया न्यूज़), Noida Crime: नोएडा के सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल पूरा मामला सोरखा गांव का है। यहां गुरुवार दोपहर मीट की दुकान पर दो ग्राहकों में विवाद हो गया। एक ग्राहक ने दूसरे पर चाकू से पहले दुकान में हमला किया। पीड़ित जान बचाकर मदद के लिए भागा तो आरोपी ने पीछा कर युवक पर तब तक वार किए, जब तक उसकी जान नहीं नहीं चली गई । इतना ही नहीं युवक को चाकू से कोदने के बाद आरोपी बड़े आराम से अपने घर भाग गया। वहीं आरोपी के फरा र होने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। चलिए जानते है आखिर क्या है नोएडा की ये दिल दहला देने वाली घटना?
मूल रूप से मेरठ का रहने वाला शहजाद पिछले कुछ सालों से सोरखा गांव में पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा था और कार चलाता था। गुरुवार दोपहर दो बजे वह गांव में बीकानेर स्वीट्स के सामने मीट की दुकान पर गया था। पुलिस के मुताबिक बंगाली ग्राहक से किसी बात को लेकर शहजाद की कहासुनी हो गई। आरोपी बंगाली ने दुकानदार से चाकू लिया और शहजाद के पेट में घोंप दिया। शहजाद पेट पकड़कर मौके से भाग गया और 40 मीटर आगे जाकर चौराहे की पुलिया पर बैठकर लोगों से मदद की गुहार लगाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चाकू घोंपने वाले आरोपी ने शहजाद का पीछा किया और चौराहे पर उस पर चाकू से वार कर दिए। आरोपी वापस दुकान पर पहुंचा और मीट उठाकर अपने घर की ओर चला गया।
Noida Crime
सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना पर पहुंचे डीसीपी रामबदन सिंह, एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा, एसीपी ट्विंकल जैन और दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
तिराहे की पुलिया पर लहूलुहान हालत में पड़ा शहजाद लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की बल्कि सभी लोग उसकी वीडियो बनाते रहे। लोगों के आंखों के सामने ही शहजाद ने दम तोड़ दिया। वहीं इस खौफनाक मामले पर पुलिस का कहना है कि, आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।
जेल में सोते हुए नरेश मीणा की फोटो वायरल, आज या कल कोर्ट में हो सकती है पेशी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शहजाद के साले जाकिर ने बताया कि, उसके जीजा आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में रहते वाली एक महिला की कार चलाते थे। लेकिन दिवाली पर कही चले जाने के कारण मृतक शहजाद की नौकरी छूट गई थी। उसके घर में पत्नी सलमा के अलावा तीन बच्चे हैं। । सबसे बड़ा बेटा और दो बेटी हैं। शहजाद की पत्नी सलमा फ्लैटों में खाना बनाने का काम करती है। फिलहाल पुलिस को एक वीडियो मिली है जिसमे आरोपी चाकू मारते दिखाई दे रहा है। फरार हुआ दुकान मालिक को भी पुलिस खोज रही है। ताकी पता चल सके दोनो के बीच क्यो लड़ाई हुई थी।
आज दिखने जा रहा है इस साल का आखिरी ‘सुपरमून’…आसमान में दिखेगा ‘सेवन सिस्टर्स’ का खूबसूरत समा