Hindi News / Uttar Pradesh / Noida Crime Suddenly A Fight Broke Out Between Friends At The First Party The Girl Caught In The Quarrel Died

बर्थडे पार्टी में अचानक दोस्तों के बीच हुआ झगड़ा, लड़की को बचाने के चक्कर में एक की मौत

India News(इंडिया न्यूज़),Greater Noida Crime: यूपी के ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बीटा 2 क्षेत्र में जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए दोस्तों के बीच झगड़े के बाद एक युवक की मौत हो गई। अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी में जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़),Greater Noida Crime: यूपी के ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बीटा 2 क्षेत्र में जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए दोस्तों के बीच झगड़े के बाद एक युवक की मौत हो गई। अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी में जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किस बात पर हुआ विवाद

इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन इस मामले को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक यतिन शर्मा अलीगढ़ का रहने वाला है और ग्रेटर नोएडा में कैफे चलाता था। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि यतिन अपने दोस्तों के साथ एक महिला मित्र के जन्मदिन समारोह के लिए इकट्ठा हुआ था। पार्टी के दौरान एक दोस्त चिराग चौधरी ने महिला मित्र के फोन पर व्हाट्सएप पर बातचीत देखी और उसे एहसास हुआ कि वह किसी और के संपर्क में है।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

Greater Noida Crime

अब दिल्ली की आंगनवाड़ियों में बच्चों को मिलेगा सुपरफूड! पौष्टिक आहार पर दिया जाएगा खास ध्यान

बीच-बचाव में गई जान

इस पर वह भड़क गया और उससे झगड़ने लगा, उसने युवती का फोन तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट भी करने लगा। जैसे ही उसने उस पर हमला करने के लिए चाकू उठाया, यतिन शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इस दौरान उसके सीने में चाकू लग गया, दोस्तों ने घायल युवक को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अब दिल्ली की आंगनवाड़ियों में बच्चों को मिलेगा सुपरफूड! पौष्टिक आहार पर दिया जाएगा खास ध्यान

इस मामले में पुलिस ने क्या कहा?

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच एसीपी पवन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस जमाने में भी गांधी जी की अमानत बेच रहे अंग्रेज, बेइज्जती ऐसी कि बेशकीमती चीज को नहीं मिले खरीदार

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindianewsNoida crimeTodays India NewsUP NewsUttar Pradesh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue