India News (इंडिया न्यूज), Noida News: नोएडा में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE के कई सेंटरों पर ताला लग चुका है। छात्रों और शिक्षकों के हंगामे के बीच नोएडा पुलिस ने संस्थान के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब बैंक खाते सीज करने की कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
दिल्ली के डॉक्टर ने इंडिगो एयरलाइंस पर लगाए लापरवाही के आरोप, कहा- ‘अब फिर कभी नहीं करूंगा यात्रा’
noida FIITJEE
पुलिस जांच के दौरान शहर के अलग-अलग बैंकों में FIITJEE के कई खाते मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Axis Bank में 172, ICICI Bank में 205 और HDFC Bank में 5 खाते मिले हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 60 लाख रुपये सीज किए जा चुके हैं और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
बता दें कि संस्थान के कई शिक्षकों को लंबे वक्त से वेतन नहीं मिल रहा था, जिससे नाराज होकर सभी शिक्षकों ने एक के बाद एक इस्तीफा दे दिया। शिक्षकों के इस्तीफे से कई कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं। FIITJEE प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने कोई सेंटर बंद नहीं किया है। प्रबंधन के अनुसार, सेंटर हेड और शिक्षकों के अचानक चले जाने से यह संकट पैदा हुआ है और जल्द ही सेंटर फिर से शुरू किए जाएंगे।
‘महाकुंभ हादसे से षड्यंत्र की बू…’ संसद में दहाड़े मोदी के सांसद
आपको बता दें कि FIITJEE ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में दिल्ली में एक छोटे से कोचिंग सेंटर से की थी। इसके संस्थापक डीके गोयल ने इसे IIT-JEE के लिए मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से शुरू किया था। कुछ ही सालों में यह कोचिंग संस्थान तेजी से लोकप्रिय हुआ और देशभर में इसके 72 से ज्यादा सेंटर खुल गए। साल 2023 में FIITJEE का कुल टर्नओवर 542 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस कोचिंग ने कई IIT टॉपर दिए, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई। बाद में इसने NEET (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी भी शुरू की और अपने खुद के स्कूल भी खोले।