संबंधित खबरें
Raebareli Crime News: बिस्किट देने के बहाने मासूम को बुलाया… खून से सनी घर पहुंची; दर्द सुन कांप उठे घरवाले
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
पुलिस के एक्शन पर अखिलेश ने लिखी ये शायरी, नज्म पोस्ट कर योगी सरकार पर साधा निशाना
Sambhal Jama Masjid: जामा मस्जिद में मंदिर होने की बात से मची हलचल, पुलिस और RRF शहर में अलर्ट
अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, 'सबसे अधिक अधर्मी BJP है, वो धर्म के रास्ते पर नहीं चलते, आप सबने देखा'
'ज़ुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया है ऐसे हालातों में…'; शायराना अंदाज में BJP पर अखिलेश यादव ने बोला हमला
India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida: प्राकृतिक आपदा से बचना आसान नहीं है। लेकिन अगर कुछ ऐसा हादसा हो जाए जिसको रोकना बस में है तो भी डर उतना ही लगता है। ऐसे ही नोएडा में सेक्टर-62 में एक PG में अचानक आग भड़क गई, ये आग थोड़ी ही देर में पूरी बिल्डिंग में फ़ैल गई। आग बुझाने से पहले ही साथ वाले घर तक भी पहुंच गई। जिसके बाद चीख पुकार मच गया।
ऐसा कहा जाता है कि आगर की विशाल लौ को देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे अपने कब्जे में लेते देखा जा रहा है। सांस ले गये।
नोएडा के सेक्टर 62 में आग की बड़ी घटना! पेइंग गेस्ट हाउस में आग लगने से दहशत फैल गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रेजिडेंशियल इलाके में कमर्शियल एक्टिविटी पर कार्रवाई की मांग। @noida_authority #Noida #Fire #CommercialActivities“@Uppolice pic.twitter.com/gPvaNhLohF
— TV Journalist #Thakur RAVI Singh Chauhan (@ReporterRavi3) August 26, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। रसूलपुर नवादा गांव के एक संकरे गलियारे में एक पेइंग गेस्ट हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई। अचानक कंट्रोल कैबिनेट में शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई। पलक झपकते ही आग पर्दों को अपनी चपेट में लेते हुए लड़की के दरवाजे और खिड़कियों तक पहुंच गई। आग में बच्चों का सामान भी जलकर राख हो गया।
आग लगते ही बच्चे चौथी मंजिल पर चढ़ गए और जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। हंगामा देख लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन आग की ऊंची लपटें देख असहाय हो गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। घटना सुबह करीब आठ बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
Unique Village In Uttar Pradesh: कोलकाता जैसे यूपी के इस गांव का हाल! जानकर हो जाएंगे हैरान
अग्निशमन सेवा के मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि बी-10 सेक्टर-62 रसूलपुर नवादा में दो पेइंग गेस्ट हाउस हैं। इनमें से एक है रेनबो रेजीडेंसी गर्ल्स पीजी और दूसरा है सोनू पीजी। आग एसजी के बाहर लगे फेंसिंग स्विचबोर्ड पर लगी। सड़क बहुत संकरी थी, जिससे दमकल गाड़ियों को अंदर जाने में दिक्कत हो रही थी।
चूंकि कारें अंदर नहीं जा सकती थीं, इसलिए पाइप का इस्तेमाल कर आग बुझाई गई। इसके बाद दोनों इमारतों को खाली करा लिया गया। बच्चों को नीचे ले जाया गया और चिकित्सा सहायता के लिए भेजा गया। गनीमत यह रही कि आग चौथी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही बुझ गई।
Ayodhya: किसने की अयोध्या में लाइटों की चोरी? सामने आया पूरा सच
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.