Hindi News / Uttar Pradesh / Noida Liquor Buy One Get One Offer Give Alcohol Give Alcohol In Noida People Are Getting Alcohol Free With One Purchase People Remembered Kejriwal Watch Video

दे दारू-दे दारू…नोएडा में एक के साथ एक फ्री मिल रही शराब, लोगों को याद आ गए केजरीवाल ; देखें Video

दरअसल, कुछ साल पहले दिल्ली में भी ऐसा ही ऑफर दिया गया था, जिसके बाद दिल्ली की शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। बाद में केजरीवाल इसके चलते शराब घोटाले के आरोपों में फंस गए थे।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़), Noida Liquor Buy one Get One Offer: भारत में अगर एक खरीदो एक मुफ़्त पाओ का ऑफर हो तो भीड़ उमड़ पड़ती है, लेकिन अगर शराब मुफ़्त में बांटी जा रही हो तो भीड़ नहीं बल्कि सैलाब उमड़ पड़ता है, क्योंकि शराब प्रेमियों का स्वयंभू ‘बेवड़ा संघ’ इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता। नोएडा में एक खरीदो एक मुफ़्त बोतल का ऑफर सुनते ही बेवड़ा संघ ने शराब की दुकानों पर धावा बोल दिया है और दुकानदारों को जल्दी से स्टॉक खत्म करने में मदद कर रहा है। इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नोएडा के सेक्टर 18 की शराब की दुकानों का है। यहां शराब की दुकान पर लंबी लाइन देखी जा सकती है। कई लोग सस्ती शराब खरीदने के लिए एक-दूसरे पर चढ़ रहे हैं। भीड़ में भी कई लोग शराब का स्टॉक खरीदने के लिए डिब्बे-दर-डिब्बे लेकर जाते नजर आ रहे हैं।

नंगा करके नचवाया, फिर पिलाई जबरन शराब, मुस्लिम लड़कियों के साथ दरिंदों ने की सारी हदें पार, खबर जानकर गुस्से से हो जाएंगे लाल

दिनभर नाइटगाउन पहन कर… पति की इस खास डिमांड से तंग आकर पत्नी ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस के भी हाथ-पाँव फूले!

31 मार्च तक खत्म करना है स्टॉक

दरअसल, आबकारी विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च से खत्म हो रहा है। शराब ठेकेदारों को 12 बजे तक अपना पुराना स्टॉक खत्म करना है। ऐसा न करने पर बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी। इस नियम से डरकर शराब ठेकेदारों ने शराब के शौकीनों को खुश कर दिया है और कई दुकानें एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं। ऑफर का फायदा उठाकर शराबी समुदाय के लोग पेटियां घर ले जा रहे हैं।

देखें Video

नोएडा में एक बोतल खरीदो एक मुफ्त पाओ ऑफर का वीडियो वायरल होते ही लोगों को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याद आ गई। दरअसल, कुछ साल पहले दिल्ली में भी ऐसा ही ऑफर दिया गया था, जिसके बाद दिल्ली की शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। बाद में केजरीवाल इसके चलते शराब घोटाले के आरोपों में फंस गए थे।

यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए

सोशल मीडिया पर सस्ती शराब के वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग इन वीडियो को शेयर कर नशेड़ियों की मदद कर रहे हैं और उन्हें शराब की दुकानों का पता भी बता रहे हैं। कई यूजर शराब की दुकान का नाम पूछते नजर आए। कुछ यूजर्स को इस ऑफर पर केजरीवाल की याद आ गई और उन्होंने लिखा, दिल्ली में इस योजना पर केजरीवाल पर खूब आरोप लगे, अब मामला नोएडा का है तो मुफ्त शराब के लिए किस पर आरोप लगाया जाए? एक अन्य यूजर ने लिखा कि शराब की दुकानों पर ऐसा ऑफर चल रहा है जैसे फेस्टिवल सेल हो! एक बोतल खरीदो, दूसरी फ्री पाओ।

पीएम मोदी 32 लाख मुसलमानों देंगे ईदी, ईद से पहले ही कर डाला बड़ा ऐलान, जानिए क्या मिलेगा तोहफे में?

Tags:

Buy One Get OneNoida Liquor Buy one Get One OfferNoida Liquor Buy one Get One Offer Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue