Hindi News / Uttar Pradesh / Not A Single New Case Of Corona In 62 Districts Of Up

यूपी के 62 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं

यूपी के 62 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं तेजी से कम हो रही है एक्टिव केसों की संख्या इंडिया न्यूज, लखनऊ: राहत की बात है कि यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीज तेजी से घट रहे हैं। यूपी में कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक 29 जनपदों में एक्टिव केस जीरो […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

यूपी के 62 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं
तेजी से कम हो रही है एक्टिव केसों की संख्या
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
राहत की बात है कि यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीज तेजी से घट रहे हैं। यूपी में कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक 29 जनपदों में एक्टिव केस जीरो हैं। अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सोनभद्र और सीतापुर में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। यह जनपद रविवार को कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 13 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।
विगत 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार 971 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 86 हजार 354 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 250 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 235 मरीज है। कोरोना की रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही।

Bareilly News: बरेली का ये डरावना मंजर जान दहल जाएगा दिल! ईंट भट्ठा में अचानक हुई ऐसी घटना, चपेट में आ गए कई मजदूर 

यूपी में देश का सर्वाधिक टीकाकरण
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ 75 लाख के पार हो चुका है। अब तक 6 करोड़ 47 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। अब तक 7 करोड़ 34 लाख 53 हजार 81 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue