India News (इंडिया न्यूज), OBC Yodha, लखनऊ: बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले ओबीसी को साधने में जुट गई है। इसके लिए इसी महीने से ओबीसी के जातीय सम्मेलन कराए जाएंगे। इसके लिए हर जिले की कोर कमिटी बना ली गई है। इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में उतारने के लिए बीजेपी 500 ओबीसी योद्धा तैयार कर रही है। यह योद्धा ओबीसी की अलग-अलग जातियों से होंगे। इसके साथ ही बीजेपी पिछड़ों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बीजेपी के सभी 1918 मंडलों और 17 नगर निगमों में करीब 2000 जातीय सम्मेलन करेगी। यह सम्मेलन ओबीसी की अलग-अलग जातियों के होंगे। विश्वेश्वरैया सभागार में बीजेपी के युवा संवाद कार्यक्रम में ओबीसी युवाओं तक पहुंचने का पूरा खाका तैयार किया गया।
दो लाख ओबीसी योद्दा होंगे तैयार
बीजेपी का ओबीसी मोर्चा युवाओं पर फोकस कर काम करने में जुटा हुआ है। इसके लिए यूपी की सभी 403 विधानसभा पर 10 पिछड़े समाज के 500 कार्यकर्ता तैयार किए गए हैं। इन्हें लोकसभा चुनाव से पहले ओबीसी योद्धा के रूप में उतारा जाएगा। इसके लिए बीजेपी ओबीसी मोर्चे ने हर जिले में उन जातियों की सूची तैयार की है, जिनके 20 हजार या उससे ज्यादा वोट हैं। इसके लिए हर जिले की कोर कमिटी बनाई जा रही है। इसमें हर जिले में प्रदेश, जिला और मंडल स्तर तक एक संयोजक व दो सह संयोजक बनाए गए हैं। इसी तरह हर जिले में सभी जातियों के 50-50 कार्यकर्ताओं की विधानसभा वार 500 की लिस्ट बनाकर टीम बनाई जाएग़ी। इसके बाद अलग से हर जाति के पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जाएगी। ओबीसी की सूची में 79 जातियां हैं। इनमें से हर जिले में दस से बीच जातियां पाई जाती हैं। युवाओं तक पहुंचने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में युवा संवाद कार्यक्रम भी चलेगा।
सोशल मीडिया के लिए 20 हजार युवाओं की टीम
पूरे प्रदेश में ओबीसी की बात पहुंचाने के लिए 20 हजार युवाओं की भी एक टीम तैयार की जाएगी। यह टीम मंडल स्तर तक होगी, जो केंद्र और राज्य सरकार के पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कामों को पहुंचाएगी। सोशल मीडिया के यह योद्धा मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे कामों को हर घर तक पहुंचाएंगे। बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष और सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप बताते हैं कि हमने इसके लिए लोकसभा से लेकर मंडल स्तर तक अलग-अलग टीम बना ली गई है। लोकसभा, विधानसभा और प्रदेश में एक टीम में 23-23 लोग रहेंगे । इसके अलावा जिले और मंडल स्तर पर टीम 13-13 की टीम बनायी जाएगी। यह सोशल मीडिया वालेंटियर यह मुख्य रूप से भाजपा की केंद्र और यूपी सरकार ने पिछड़ों के लिए क्या-क्या काम किए हैं? इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कराएगा।
युवाओं के लिए ही काम कर रही बीजेपी : केशव
ओबीसी युवा संवाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजपी ही युवाओं के लिए काम कर रही है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर सभी युवाओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इससे हमारी आस्था प्रबल हुई है। उन्होंने बताया कि मोदी सकरार ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया। ओबीसी कमीशन के चेयरमैन को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। नीट परीक्षा, केंद्रीय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों में दाखिलों में भी पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण दिलवाया। यह सारा काम अब तक किसी सरकार ने नहीं किया था। यह बात अब हर ओबीसी तक पहुंचाएगी जाएगी।
Also read:-
- Mahira Khan: पाक एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी और नेटफ्लिक्स शो से बाहर होने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कही
- Dattajirao Gaekwad: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की मौत, शोक में डूबा भारतीय खेल जगत
- Farmers Delhi Chalo Live Updates: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले