Hindi News / Uttar Pradesh / On The Instructions Of Cm Yogi The Fair Administration Is Ready From Where To Go On Which Bridge See The Complete List

CM योगी के निर्देश पर मुस्तैद मेला प्रशासन, कहाँ से किस पुल पर जाना है, देखें पूरी लिस्ट

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी स्नान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे। पूरी तरह तैयार मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए सूचनाएं साझा की हैं। प्रशासन ने बताया है कि अरैल […]

By: Ajeet Singh

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी स्नान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे। पूरी तरह तैयार मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए सूचनाएं साझा की हैं। प्रशासन ने बताया है कि अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या 28 खुला है। संगम से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं।

वहीं झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल संख्या 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे। झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल संख्या 27 और 29 खुले हैं। इन मार्गों का प्रयोग कर श्रद्धालु आसानी से आवागमन कर सकेंगे।

रमजान के महीने में मौलाना को पुलिसवाले ने पकड़ा, Video में खिलाई खुदा की कसम, गलती पर दी ऐसी सजा… 7 पुश्तें भी रखेंगी याद

लोकतंत्र या दिखावा? दीपका के इस वार्ड में 25 साल से नहीं हो रहा चुनाव, हर बार निर्विरोध जीत

कहाँ से किस पुल पर जाना है

  • अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नम्बर 28 खुला है।
  • संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नम्बर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 व 25 खुले हैं।
  •  झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल न. 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे।
  • वहीं झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नम्बर 27 व 29 खुले हैं।

बसंत पंचमी स्नान को लेकर मेला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

बता दें कि सोमवार को महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान होना है। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मेला क्षेत्र में पहुंचेगी। मौनी अमावस्या को हुए हादसे से सबक लेते हुए मेला प्रशासन इस बार काफी सतर्क है। ट्रैफिक से लेकर भीड़ मैनेजमेंट के स्पेशल उपाय इस बार किए गए हैं।

होने वाला है कुछ बड़ा! ट्रंप से मिलने रवाना हुए नेतन्याहू, सदमे में दुनिया भर के मुसलमान

Tags:

mahakumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue