India News (इंडिया न्यूज), Shaukat Ali: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विवादित बयान ने राजनीतिक हलकों में काफ़ी हलचल मचा दी है। अपने बयान में उन्होंने कांवड़ यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस दौरान पुलिस खुद कांवड़ियों के पैर धोती है और राष्ट्रीय राजमार्ग तक बंद कर दिए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ, जब मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर नमाज अदा करते हैं, तो उसे लेकर हंगामा खड़ा कर दिया जाता है।
Aaradhya Bachchan ने जमकर लगाए ठुमके? वीडियो की सच्चाई जान हैरान रह गए फैंस, जाहिर किया गुस्सा
Shaukat Ali, AIMIM
जानकारी के मुताबिक, शौकत अली ने कहा, “कांवड़ यात्रा के दौरान शराब और चिलम का सेवन करने वालों पर फूल बरसाए जाते हैं। लेकिन जब हम अपने धार्मिक कर्मकांड करते हैं, तो इसे लेकर तरह-तरह की दिक्कतें खड़ी की जाती हैं। यह साफ तौर पर दिखाता है कि भाजपा का रवैया भेदभाव को बढ़ावा देती है।” इस बयान के बाद सियासत माहौल का तापमान बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, “देश सबका है, सिर्फ़ एक समुदाय का नहीं। भाजपा हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम करती है। यदि देश सबका है तो सिर्फ़ हिंदी मानसिकता को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है? यह भेदभाव आखिर कब तक चलेगा?”
ऐसे में, शौकत अली ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि पार्टी के पास इतना खजाना है, लेकिन फिर भी वे सड़कों को बंद होने से नहीं रोक पाते। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति सिर्फ़ धर्म आधारित है, जो देश को नुकसान पहुंचा रही है। उनके इस बयान के बाद भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया, जबकि अन्य विपक्षी दलों ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
दिल्ली-NCR में सफर हुआ आसान, लॉन्च हुआ क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम