India News( इंडिया न्यूज़)School girls Fight Video: बागपत जिले में अमीनगर सराय के फव्वारा चौक से हिसावदा रोड पर छात्राओं के दो गुटों में मारपीट हो गई। छात्राओं ने एक-दूसरे को जमीन पर गिराकर पीटा। यह देख आसपास के दुकानदार और राहगीर भी सहम गए। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है और इसका वीडियो वायरल हो गया है।
स्कूल की छुट्टी होने के बाद हिसावदा और पूठड़ गांव के छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों गुटों के छात्र आमने-सामने आ गए। स्कूल की छुट्टी होने के बाद पूठड़ के छात्रों ने हिसावदा के छात्रों को फव्वारा चौक से हिसावदा जाने वाले रास्ते पर रोक लिया। दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। एक-दूसरे के बाल खींचे गए। छात्रों को सड़क पर गिराकर पीटा गया।
यह देख आसपास के लोग सहम गए। मारपीट बढ़ती देख कुछ लोगों ने छात्रों को शांत कराकर घर भेज दिया। मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। छात्रों की यूनिफॉर्म देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सभी कस्बे के एक इंटर कॉलेज के छात्र हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो देखने के बाद मामले की जांच की जाएगी।