India News(इंडिया न्यूज),PDDU Exam Scam: उत्तर प्रदेश के चंदौली में सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो ने रेलवे की विभागीय परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय (PDDU) रेल मंडल में लोको इंस्पेक्टर पद के लिए आयोजित परीक्षा में धांधली की शिकायत पर छापेमारी कर सीबीआई ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें रेलवे के दो बड़े अफसर, दर्जनभर लोको पायलट और अन्य शामिल हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि परीक्षा में सॉल्वर्स (दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले) शामिल हैं। चंदौली के एक मैरिज लॉन में ठहरे इन सॉल्वर्स पर सीबीआई ने छापा मारा और उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके पास से परीक्षा के लीक हुए पेपर भी बरामद हुए। सीबीआई की जांच में पता चला कि अभ्यर्थियों से प्रमोशन के नाम पर मोटी रकम वसूली गई थी। छापेमारी के दौरान 1.17 करोड़ रुपये नकद भी बरामद हुए। इसके बाद, सीबीआई ने रेलवे के दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया, जिन पर परीक्षा के पेपर लीक करने का आरोप है।
भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, सुन दंग रह गए क्रिकेट प्रेमी
पूरे मंडल में हड़कंप!
रेलवे की इस बड़ी परीक्षा घोटाले की गूंज पूरे PDDU रेल मंडल में सुनाई दे रही है। विभागीय अधिकारियों से लेकर लोको पायलट तक इस खुलासे से स्तब्ध हैं। फिलहाल, सीबीआई की टीम गिरफ्तार आरोपियों को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है, जहां आगे की जांच जारी है। इस घोटाले ने रेलवे में भर्ती और प्रमोशन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीबीआई की जांच में और कौन-कौन चेहरे बेनकाब होते हैं।
बड़ी गिरफ्तारी, बड़ा घोटाला—अब क्या होगा आगे?
सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद रेलवे में चल रही भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या इस घोटाले के पीछे कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा था? क्या और अधिकारियों पर गिरेगी गाज? अब सबकी निगाहें सीबीआई की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।