Hindi News / Uttar Pradesh / Pratapgarh Husband Gave Poison To Wife In Syrup Woman Kept On Suffering And Then

पति ने पत्नी को सिरप में पिलाया जहर, तड़पती रही महिला फिर …

India News UP (इंडिया न्यूज़) Pratapgarh News: वैसे तो अपराधों के शहर के नाम से कोई और शहर मशहूर है, लेकिन यूपी के प्रतापगढ़ जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा है। जहां पति ने पत्नी को यमराज के पास भेज दिया। इस घटना के कुछ देर बाद ही पत्नी की मौत हो गई। […]

BY: Anubhawmani Tripathi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News UP (इंडिया न्यूज़) Pratapgarh News: वैसे तो अपराधों के शहर के नाम से कोई और शहर मशहूर है, लेकिन यूपी के प्रतापगढ़ जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा है। जहां पति ने पत्नी को यमराज के पास भेज दिया। इस घटना के कुछ देर बाद ही पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस में इस मामले में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

क्या है पूरा मामला

यह घटना कुंडा के हथिगवां थाना क्षेत्र के सरया प्रवेशपुर की है, जहां के निवासी प्रवीण पांडे ने 2017 में इसी थाना क्षेत्र के अहिबरनपुर गांव की सन्ना देवी से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटा 4 साल का है, बेटी 5 साल की है। प्रवीण का किसी के साथ अफेयर चल रहा था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। रविवार को आरोपी पति ने दवा में जहर मिलाकर अपनी पत्नी को जबरन पिला दिया।

10वीं-12वीं वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, UP Board इस दिन जारी करेगा रिजल्ट, यहाँ जानिए Latest Update

Pratapgarh News

अपनी पत्नी को शांत करने के लिए उसने अपनी मां को दवा भी दी। जब दोनों की तबीयत बिगड़ी तो वह पत्नी को छोड़कर मां को अस्पताल ले गया। अपनी पत्नी के भाई को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जब सन्नू का भाई नीरज मिश्रा वहां पहुंचा तो वह उसे अस्पताल ले गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान सन्नू की मौत हो गई।

UP Road Accident: यूपी के सीतापुर में दर्दनाक हादसा! मौके पर पिता और बेटे की मौत

मिश्रा ने कहा कि

नीरज मिश्रा ने कहा कि जब वह अपनी बहन को प्रयागराज ले गए तो वह होश में थी और कहा कि उनके पति प्रवीण कौशांबी से आयरन सिरप लाए थे। इसमें पहले से ही जहर मिला हुआ था। उसे विश्वास दिलाने के लिए उसने माँ को कुछ दवा दी और फिर चार चम्मच पीने को दी। नीरज के मुताबिक, जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो प्रवीण अपनी मां को अपने साथ ले जा रहे थे। इससे उसकी मां की जान बच गयी।

नीरज मिश्रा ने बताया कि आरोपी प्रवीण पांडे कूरियर कंपनी से जुड़ने से पहले कोचिंग पढ़ाता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात कुंडा की मुस्कान नाम की लड़की से हुई। उन्होंने राखी को अपने साथ जोड़ा और उन्हें अपनी बहन माना। लेकिन फिर ये दोनों एक साथ रिलेशनशिप में आ गए। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी को जहर देकर मार डाला। उसकी मां के पक्ष के लोगों ने खुलकर कहा कि प्रवीण अपनी मां और पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था ताकि वह अपनी हसरतें पूरी कर सके।

उसे जबरन दवा खिलाई

पीड़ित के 4 साल के बेटे ने भी कहा उसे जबरन दवा खिलाई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। थानाध्यक्ष खटिगवां नंदलाल ने बताया कि सन्नू की हत्या उसके पति प्रवीण पांडे ने कीटनाशक दवा पिलाकर की है, जिसकी एक बोतल भी बरामद हुई है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही फिलहाल पूरी की जा रही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

क्यों रूठ गई मुलायम की छोटी बहू? गुस्से में उठाया ऐसा कदम मनाने में जुटी BJP

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindia news breakinglatest india newsPratapgarhTop india newsUP Newsup news in hindiUttar Pradesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue