संबंधित खबरें
Sambhal News: संभल के मकानों-दुकानों पर सरकार का बुलडोजर एक्शन! सांसद-विधायक के बाद अब पूर्व जिलाध्यक्ष निशाने पर
UP Weather: यूपी में मौसम का मिजाज बदला! बारिश की संभावना और तापमान में तेजी से गिरावट गिरावट
निजी हाथों को सौंपी जा सकती है UP में बिजली व्यवस्था, आज लखनऊ में होगी बिजली पंचायत
UP News: साधु के भेष में छुपा था गुंडा एक्ट का अपराधी, मां के निधन के बाद आया था गांव, पुलिस ने 32 साल बाद किया गिरफ्तार
UP News: गैस गीजर बना जानलेवा, बाथरूम में दम घुटने से 12वीं की छात्रा की मौत
यूपी की हरियाली में इजाफा, 36.80 करोड़ से अधिक पौधरोपण कर बनाया रिकॉर्ड ; CM योगी ने दी बधाई
India News UP (इंडिया न्यूज़) Pratapgarh News: वैसे तो अपराधों के शहर के नाम से कोई और शहर मशहूर है, लेकिन यूपी के प्रतापगढ़ जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा है। जहां पति ने पत्नी को यमराज के पास भेज दिया। इस घटना के कुछ देर बाद ही पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस में इस मामले में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
यह घटना कुंडा के हथिगवां थाना क्षेत्र के सरया प्रवेशपुर की है, जहां के निवासी प्रवीण पांडे ने 2017 में इसी थाना क्षेत्र के अहिबरनपुर गांव की सन्ना देवी से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटा 4 साल का है, बेटी 5 साल की है। प्रवीण का किसी के साथ अफेयर चल रहा था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। रविवार को आरोपी पति ने दवा में जहर मिलाकर अपनी पत्नी को जबरन पिला दिया।
अपनी पत्नी को शांत करने के लिए उसने अपनी मां को दवा भी दी। जब दोनों की तबीयत बिगड़ी तो वह पत्नी को छोड़कर मां को अस्पताल ले गया। अपनी पत्नी के भाई को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जब सन्नू का भाई नीरज मिश्रा वहां पहुंचा तो वह उसे अस्पताल ले गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान सन्नू की मौत हो गई।
UP Road Accident: यूपी के सीतापुर में दर्दनाक हादसा! मौके पर पिता और बेटे की मौत
नीरज मिश्रा ने कहा कि जब वह अपनी बहन को प्रयागराज ले गए तो वह होश में थी और कहा कि उनके पति प्रवीण कौशांबी से आयरन सिरप लाए थे। इसमें पहले से ही जहर मिला हुआ था। उसे विश्वास दिलाने के लिए उसने माँ को कुछ दवा दी और फिर चार चम्मच पीने को दी। नीरज के मुताबिक, जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो प्रवीण अपनी मां को अपने साथ ले जा रहे थे। इससे उसकी मां की जान बच गयी।
नीरज मिश्रा ने बताया कि आरोपी प्रवीण पांडे कूरियर कंपनी से जुड़ने से पहले कोचिंग पढ़ाता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात कुंडा की मुस्कान नाम की लड़की से हुई। उन्होंने राखी को अपने साथ जोड़ा और उन्हें अपनी बहन माना। लेकिन फिर ये दोनों एक साथ रिलेशनशिप में आ गए। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी को जहर देकर मार डाला। उसकी मां के पक्ष के लोगों ने खुलकर कहा कि प्रवीण अपनी मां और पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था ताकि वह अपनी हसरतें पूरी कर सके।
पीड़ित के 4 साल के बेटे ने भी कहा उसे जबरन दवा खिलाई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। थानाध्यक्ष खटिगवां नंदलाल ने बताया कि सन्नू की हत्या उसके पति प्रवीण पांडे ने कीटनाशक दवा पिलाकर की है, जिसकी एक बोतल भी बरामद हुई है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही फिलहाल पूरी की जा रही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया।
क्यों रूठ गई मुलायम की छोटी बहू? गुस्से में उठाया ऐसा कदम मनाने में जुटी BJP
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.