India News (इंडिया न्यूज़),Prayagaraj News: महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ के बाद योगी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखा। बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान से पहले सीएम योगी का यह सर्वेक्षण काफी अहम माना जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी 3 फरवरी को होने वाले स्नान की तैयारियों में जुटा हुआ है।
1 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ नगर समेत प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर भीड़ की स्थिति और मेले की स्थिति का जायजा लिया। सीएम के दौरे को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहर के विभिन्न मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर जिले के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे।
Prayagaraj News
मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज में हैं और उन्होंने बसंत पंचमी पर स्नान को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ से दो अनुभवी अधिकारियों समेत सात पुलिस अधिकारियों को मेले में तैनात किया है। महाकुंभ नगरी आ रहे उपराष्ट्रपति की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री प्रयागराज एयरपोर्ट जाएंगे और महाकुंभ नगरी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह 73 देशों से आ रहे राजनयिकों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने कहा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना
बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया था। महाकुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या में किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया था।
Delhi 2020 Riots Case: दिल्ली दंगों में SHO पर दर्ज होगी FIR, कपिल मिश्रा के खिलाफ भी जांच के आदेश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.