India News UP(इंडिया न्यूज),Noida Bank: नोएडा के सेक्टर 51 स्थित सिटिजन कोऑपरेटिव बैंक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बैंक के लॉकर में रखे पैसे और आभूषणों को किसी चोर ने नहीं, बल्कि दीमक ने नष्ट कर दिया। लॉकर धारक ने बताया कि उसने पांच लाख रुपये अपने लॉकर में रखे थे, लेकिन जब वह लॉकर खोलने गया, तो उसे पाया कि दीमक ने सारे रुपये और आभूषणों के बॉक्स को नष्ट कर दिया है। दो लाख रुपये के नोट पूरी तरह से खराब हो चुके थे, जबकि बाकी नोटों में दीमक के छेद हो चुके थे, जो अब कहीं भी इस्तेमाल नहीं किए जा सकते।
बैंक के ब्रांच मैनेजर आलोक कुमार ने बताया कि बैंक की दीवारों में सीलन की वजह से दीमक लगी और उसने लॉकर में रखे पैसों और आभूषणों को नष्ट कर दिया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य लॉकर सुरक्षित हैं। बैंक अब आरबीआई की गाइडलाइंस के तहत इस मामले में कार्रवाई कर रहा है। बैंक के अनुसार, लॉकर धारकों को एक अनुबंध के आधार पर लॉकर दिया जाता है, जिसमें उनकी कीमती वस्तुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की होती है।
Noida Bank
हालांकि, आरबीआई के नियमों के मुताबिक, लॉकर में नकद रुपये नहीं रखे जा सकते हैं। इस घटना की जानकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है, और निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से लॉकर धारक को भारी नुकसान हुआ है, और बैंक की ओर से क्षतिपूर्ति को लेकर अब कार्रवाई की जा रही है।
Muzaffarpur News: ‘नल जल योजना’ के 17 लाख रुपयों का गबन! आरोपी सचिव हुआ गिरफ्तार