Hindi News / Uttar Pradesh / Premanand Maharaj Birthday Saint Premanand Maharajs Birthday Is Going To Start In This City Of Up Devotees Will Come From Different States Every Day Get Complete Information About The Event Here

UP के इस शहर में शुरू होने जा रहा है संत प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव; हर दिन अलग-अलग राज्यों से आएंगे भक्त, यहां लें आयोजन की पूरी जानकारी

Premanand Maharaj Birthday: इस आयोजन में भक्तों की सुविधा के लिए दर्शनार्थियों का आगमन दिनवार तय किया गया है। 25 मार्च को वृंदावन, गोवर्धन, मथुरा, बरसाना, आगरा और अलीगढ़ के श्रद्धालु दर्शन करेंगे। 26 मार्च को उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के शिष्य शामिल होंगे।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Premanand Maharaj Birthday: वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज का जन्मोत्सव इस वर्ष छह दिनों तक भव्य रूप से मनाया जाएगा। 25 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर से हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। संत प्रेमानंद महाराज, जो श्रीकृष्ण और राधारानी की भक्ति के लिए विख्यात हैं, उनके प्रवचन सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चित रहते हैं, जिससे उनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है।

धार्मिक अनुष्ठानों से सजेगा वृंदावन

यह भव्य आयोजन वृंदावन के श्रीराधा कलिकुंज में होगा, जहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और आध्यात्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस दौरान प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। आयोजन की जानकारी भजन मार्ग अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा की गई है, जिससे श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

UP Weather Today: कहां-कहां होगी बारिश कहां गिरेगी बिजली! UP में मौसम का बड़ा उलटफेर, ये जिले रहेंगे सबसे गर्म

Premanand Maharaj Birthday: UP के इस शहर में शुरू होने जा रहा है संत प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव

संत प्रेमानंद जी महाराज की विशेष दिनचर्या

जन्मोत्सव के अवसर पर संत प्रेमानंद जी महाराज की दिनचर्या में भी विशेष परिवर्तन किया गया है। इन दिनों में भक्तगण महाराज के दर्शन सुबह 5:30 बजे से कर सकेंगे। इसके अलावा, प्रतिदिन होने वाले धार्मिक आयोजनों में नाम संकीर्तन, सत्संग, मंगल आरती, श्रीजी का झूला दर्शन, श्रीहित चतुरासी जी पाठ, शृंगार आरती, राधा नाम कीर्तन और संध्या वाणी पाठ शामिल होंगे, जो भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देंगे।

Most Expensive Divorce in Cricket: इतना महंगा तलाक! विराट-रोहित की कुल संपत्ति भी कम पड़ गई, इस खिलाड़ी ने पत्नी को दी करोड़ों की एलिमनी!

हर दिन अलग-अलग राज्यों से आएंगे भक्त

इस आयोजन में भक्तों की सुविधा के लिए दर्शनार्थियों का आगमन दिनवार तय किया गया है। 25 मार्च को वृंदावन, गोवर्धन, मथुरा, बरसाना, आगरा और अलीगढ़ के श्रद्धालु दर्शन करेंगे। 26 मार्च को उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के शिष्य शामिल होंगे। 27 मार्च को दिल्ली, नोएडा, पंजाब और गुरुग्राम के भक्त पहुंचेंगे। 28 मार्च को हरियाणा, केरल, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार के शिष्य दर्शन करेंगे। 29 मार्च को महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के श्रद्धालु महाराज के दर्शन करेंगे।

वृंदावन में भक्ति की अनूठी छटा

छह दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में प्रेमानंद महाराज के भक्तों को एक आध्यात्मिक वातावरण में डूबने का अवसर मिलेगा। वृंदावन इस दौरान भक्ति, कीर्तन और सत्संग के रंग में सराबोर रहेगा। जन्मोत्सव के चलते शहर में विशेष तैयारियां की गई हैं और स्थानीय प्रशासन भी आयोजन को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में जुटा हुआ है।

‘डांस मेरा जुनून, मैं पेन किलर लेकर डांस करती हूं’ दिव्यांग कोटे से बनी अधिकारी की खुली पोल, Video देख सभी हुए हक्के-बक्के

Tags:

Premanand Maharaj BirthdayPremanand Maharaj Janmotsav
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue