Hindi News / Uttar Pradesh / Priyanka Gandhi Announced For Asha Workers

Priyanka Gandhi Announced For Asha Workers: प्रियंका गांधी ने किया ऐलान, आशा-आंगनवाड़ी वर्कर्स को प्रतिमाह 10 हजार देगी कांग्रेस

इंडिया न्यूज, लखनऊ: Priyanka Gandhi Announced For Asha Workers: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Priyanka Gandhi Announced For Asha Workers: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कर्मियों को 10 हजार रुपए हर महीने मानदेय दिया जाएगा।

मंगलवार को ही प्रियंका ने शाहजहांपुर में पुलिस की बर्बरता का जिक्र करते हुए लिखा था कि यूपी सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपमान है। मेरी आशा बहनों ने कोरोना में व अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं दीं। मानदेय उनका हक है। उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य है। आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं।

प्रियंका गांधी ने सीएम पर साधा निशाना Priyanka Gandhi Announced For Asha Workers

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा दौरे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आज ब्रज क्षेत्र जा रहे हैं। ब्रज ने पूरी दुनिया को गौ-सेवा की प्रेरणा दी है। पिछले पांच सालों से उत्तर प्रदेश की ज्यादातर गोशाला का यही हाल है। गोशाला की भारी दुर्दशा के बावजूद, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आशा है कि, वे गोशाला की दुर्दशा के बारे में कुछ करेंगे।

पहले भी उठाया था गोशाला का मुद्दा Priyanka Gandhi Announced For Asha Workers

26 मार्च 2021 को ग्रेटर नोएडा के जलपुरा की गोशाला में 12 से अधिक गायों की मौत के बाद भी प्रियंका ने ये मुद्दा उठाते हुए कहा था कि योगी सरकार की गौसंरक्षण योजना का मजाक बना रही है। यूपी में प्रचार ही शासन को मंत्र बनाकर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जबकि गौ-संरक्षण के नाम पर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।

Read More: Haryana Crime सोनीपत में महिला पहलवान व उसके भाई की हत्या मां गंभीर

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue