इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Railway News छठ पर्व के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। जो आया है वह जाएगा, इसके चलते वेटिंग की लिस्ट लंबी है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए कोचीन एक्सप्रेस में पेंट्रीकार की जगह दो-दो स्लीपर कोच लगाना शुरू कर दिया है। इससे लगभग 150 वेटिंग टिकट कन्फर्म होने लगे हैं।
Cochin Express’s pantry car replaced by sleeper coach and reduced waiting
छठ पर्व में घर आने वाले और फिर वापस होने वाले पूर्वांचल के लोगोें की राह आसान हो गई है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर व अन्य स्टेशनों से चलने वाली 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में 40 अतिरिक्त स्थाई कोच भी लगाना शुरू कर दिया है।
कोरोना के दौरान ट्रेनों की पेंट्रीकार में खाना नहीं बन रहा था और यात्रियों को पैक्ड फूड दिया जा रहा था। ऐसे में ट्रेन की रेक में पेंट्रीकार लगने से लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा था। वहीं पेंट्रीकार की जगह स्लीपर कोच लगने से यात्रियों की राह आसान हो जा रही है। वेटिंग के यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल जा रहा है।
जानकारों के अनुसार फिलहाल, नवंबर तक ही पेंट्रीकार की जगह स्लीपर के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। दिसंबर में स्थिति सामान्य होने के बाद कोचीन एक्सप्रेस की रेक में फिर से पेंट्रीकार लगने लगेंगी। वैसे भी कोविड संक्रमण के चलते गोरखपुर से चलने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की लगभग सभी एक्सप्रेस ट्रेनों से पेंट्रीकार हटा ली गई हैं।
Kanpur Metro Trial Run: चार से छह सप्ताह में मिलेगी मेट्रो सुविधा
Connect With Us : Twitter Facebook