Hindi News / Uttar Pradesh / Rampur Train Accident Mother Lost Her Senses Seeing Her Daughters Death

मौत बनकर पटरी पर दौड़ी ट्रेन! बेटियों की मौत का मंजर देख मां के उड़े होश

India News (इंडिया न्यूज), Accident News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में दर्दनाक हादसा से परिवार से लेकर पड़ोसियों के बीच कोहराम सा मच गया है। ट्रेन की चपेट में आकर 2 मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चियों की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। ट्रेन की […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Accident News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में दर्दनाक हादसा से परिवार से लेकर पड़ोसियों के बीच कोहराम सा मच गया है। ट्रेन की चपेट में आकर 2 मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चियों की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।

ट्रेन की चपेट में आई 2 बहने

बता दें कि ट्रेन से कटी बच्चियों की चीखें सुनकर मां बेहोश हो गई। बरेली दिशा से आ रही जन साधारण एक्सप्रेस से यह हादसा हुआ है। ट्रेन के निकल जाने के बाद परिजनों ने बच्चियों के टुकड़े इकट्ठा किए। मिलक कोतवाली क्षेत्र के लोहा निवासी देव कुमार कश्यप एक होटल में वेटर का काम करते हैं।

आगामी त्योहारों को लेकर CM Yogi हुए सख्त, अधिकारियों को दिए ऐसे निर्देश, अंदर से सहम उठेंगे दंगाई

Accident News

भारत के इस हथियार पर आया आर्मेनिया का दिल, ताकत जान अजरबैजान के साथ-साथ पाकिस्तान के भी उड़ जाएंगे होश

शनिवार को वह अपनी बड़ी बेटी आकांक्षा (8) का एक विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए मेहंदी नगर निवासी अपने ससुर राजू कश्यप के यहां आए हुए थे। ससुर के मकान के सामने बीस कदम की दूरी पर रेल की पटरियां हैं। शनिवार को उनकी मझली बेटी जाह्नवी (4) और सबसे छोटी 2 साल की पीहू नाना के घर के बाहर खेल रही थीं।

मां की आंखों के सामने हुए हादसा

शाम चार बजे उनकी पत्नी उपासना सूखी लकड़ियां लेने के लिए रेल की पटरियां पार करके जा रही थी। मां को जाता देख पीछे-पीछे सबसे छोटी बेटी पीहू पटरियों पर जा पहुंची। इस दौरान बरेली दिशा से आ रही अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन सामने आ गई। ट्रेन को आता देख बेटी जाह्नवी पटरियों को पार कर रही छोटी बहन को बचाने के लिए दौड़ पड़ी।

Boat Accident: भीषण हादसा! कटिहार में हुआ बड़ा नाव हादसा, कई लोग थे सवार, 3 लोगों की मौके पर मौत

छोटी बहन को बचाने दौड़ी बड़ी बहन

छोटी बहन की जान बचाने के प्रयास में मझली बहन भी ट्रेन की चपेट में गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बेटियों को ट्रेन के नीचे आता देख उनकी मां की चीख निकल गई। शोर शराबा सुनकर महिला का पति देव कुमार कश्यप, ससुर राजू, भाई शिवम सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पटरियों पर धड़धड़ाती जा रही थी मालगाड़ी, अचानक ट्रेन के सामने आया गायों का झुंड, फिर लोको पायटल ने किया कुछ ऐसा की लोगों के उड़े होश

ग्रामीणों की मदद से बच्चियों के टुकड़ों में बदल चुके अंगों को इकट्ठा किया। सूचना पर कोतवाल धनंजय कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे। मृतक बहनों के स्वजनों ने उनके शवों का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। पुलिस के लाख समझाने पर भी स्वजन तैयार नहीं हुए। पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर दो मासूम बहनों की मृत्यु हो गई। स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। लिखित कार्रवाई के बाद उनके शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।

Tags:

Accident News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue