Hindi News / Uttar Pradesh / Republic Day 2025 Alert Security Agencies Take Action India Nepal Border

Republic Day 2025 Alert! भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड़ पर, संदिग्धों की तलाशी जारी

India News (इंडिया न्यूज), Republic Day 2025 Alert: गणतंत्र दिवस 2025 के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। महराजगंज से सटे सोनौली सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीमा पर एसएसबी द्वारा जगह-जगह जांच-पड़ताल की जा रही है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को लेकर आंतरिक […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Republic Day 2025 Alert: गणतंत्र दिवस 2025 के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। महराजगंज से सटे सोनौली सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीमा पर एसएसबी द्वारा जगह-जगह जांच-पड़ताल की जा रही है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को लेकर आंतरिक सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Happy Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड के चलते दिल्ली में आज से कई रास्ते बंद, जानें पूरी जानकारी

हिंदुत्व की फायरब्रांड नेता बनेंगी हर्षा रिछारिया! संभल में भाईदूज पर करने जा रहीं ये काम, हुंकार भरकर मचा दी खलबली

Republic Day 2025 Alert

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भारत-नेपाल की खुली सोनौली सीमा पर डॉग स्क्वायड और CCTV कैमरों की मदद से हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की पहचान होने पर उसकी गहन तलाशी ली जा रही है। क्योंकि, भारत-नेपाल सीमा 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है। इसलिए एसएसबी के जवान लगातार बॉर्डर पर गश्त कर रहे हैं। जनपद में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्नान के साथ करना न भूले पंचकोसी परिक्रमा, मिटा देगी 7 पीढ़ियों तक का हर दोष, जानें कैसे करें ये परिक्रमा?

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

इस दौरान किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर पगडंडी पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी आने-जाने वाले वाहनों, लोगों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। ऐसे में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे गणतंत्र दिवस का यह विशेष दिन शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

Tags:

Republic Day 2025 Alert

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue