Hindi News / Uttar Pradesh / Road Accident Horrific Scene Of Road Accident Seen In This District Of Up 40 Devotees Injured Peoples Hearts Were Shaken By The Screams

UP के इस जिले में दिखा सड़क हादसे का खौफनाक मंजर, 40 श्रद्धालु घायल; चीख-पुकार से दहल गया लोगों का दिल

India News (इंडिया न्यूज़),Road Accident: उत्तर प्रदेश के मऊ में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक मिनी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।  इस हादसे में 40 श्रद्धालु घायल हो गए। मिनी बस में सवार सभी लोग […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Road Accident: उत्तर प्रदेश के मऊ में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक मिनी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।  इस हादसे में 40 श्रद्धालु घायल हो गए। मिनी बस में सवार सभी लोग बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी बस इस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कई हाईवे पर एक किलोमीटर लंबा जाम

यह घटना मऊ जिले के दोहरीघाट नई बाजार की बताई जा रही है, जहां प्रयागराज कुंभ मेला जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और एक डीसीएम (ट्रक) में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और डीसीएम सड़क पर पलट गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। टक्कर के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। इस घटना की वजह से यातायात भी अवरुद्ध हो गया, जिसकी वजह से कई हाईवे पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

मिनी बस और डीसीएम में जोरदार टक्कर

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और दर्जनों एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मऊ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में 40 श्रद्धालु घायल हुए हैं। मिनी बस में सवार सभी श्रद्धालु बिहार के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे और प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल होने जा रहे थे।

यात्री कुंभ में स्नान करने जा रहे थे

बस में सवार यात्री  कुंभ में स्नान करने जा रहे थे। ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। हम में से करीब 40 लोग घायल हुए हैं। एक अन्य घायल ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी बस पलट गई, इस हादसे में वह भी घायल हो गए। जिपलू मल्लाह नाम के श्रद्धालु ने बताया कि हम गोरखपुर से आ रहे थे, इसी बीच उनकी बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।

Tags:

Road accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue