Hindi News / Uttar Pradesh / Road Accident Tragic Road Accident Happened In Chitrakoot 5 People Of The Same Family Died 6 Injured

Road Accident: चित्रकूट में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 6 घायल

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: यूपी के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह करीब पांच बजे रैपुरा के पास हुआ, जब प्रयागराज से लौट […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: यूपी के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह करीब पांच बजे रैपुरा के पास हुआ, जब प्रयागराज से लौट रही बोलेरो गाड़ी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई।

Arvind Kejriwal News: दिल्ली की सुरक्षा पर आम आदमी पार्टी का हमला, गृह मंत्री अमित शाह से पूछे ये सवाल

‘सड़क पर नमाज पढ़ी तो एक्शन’, जयंत चौधरी ने पुलिस-CM योगी को घेरा, पूछ डाले तीखे सवाल!

5 people of the same family died

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी थे। बताया गया है कि, पूरा परिवार किसी धार्मिक आयोजन से लौट रहा था। इसी दौरान ये भीषण हादसा हुआ और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इक्कठा हो गई। लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी, पुलिस ने आते ही हालात का जायजा लिया , सभी शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घायलों की हालत नाजुक

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दूसरी तरफ, घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और दोनों वाहनों के बीच टक्कर होने से हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में, इस घटना ने इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Farmer Protest: नोएडा में किसानों का आंदोलन जारी! दिल्ली कूच की कोशिश, पुलिस अलर्ट पर

Tags:

5 died6 injuredChitrkoot AccidentIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue