Hindi News / Uttar Pradesh / Road Accident Tragic Road Accident Happened In Pilibhit 6 People Died In A Car That Collided With A Tree

Road Accident: पीलीभीत में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! पेड़ से टकराई कार में सवार 6 लोगों की मौत

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: यूपी के पीलीभीत जिले के थाना न्यूरिया क्षेत्र के न्यूरिया कस्बे में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में जा गिरी। बता दें, इस हादसे में छह […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: यूपी के पीलीभीत जिले के थाना न्यूरिया क्षेत्र के न्यूरिया कस्बे में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में जा गिरी। बता दें, इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road Accident: चित्रकूट में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 6 घायल

 UP Gold Silver Price: नवरात्रि से पहले लोगों के बल्ले-बल्ले, सोना-चांदी के धड़ाम से गिरे दाम, हाथ से न जाने दे ये सुनहरा मौका

Pilibhit Road Accident

घायलों को किया गया भर्ती

जानकारी के अनुसार, कार में कुल 11 लोग सवार थे, जो उत्तराखंड के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इसके अलावा, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और खाई में फंस गई। कार को खाई से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। साथ ही, स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।

पीड़ित परिवार को मिलेगी हर संभव मदद

इस भीषण हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग बुरी तरह सहमे हुए हैं। बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे का मुख्य कारण क्या था। हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लकवा (Paralysis) का अटैक आते ही जो कर लिया बस ये 1 उपाय…शरीर को छू भी नहीं पाएगा ये रोग, बच जाएंगे आप?

Tags:

6 diedAccident NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsPilibhit Newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue