Hindi News / Uttar Pradesh / Sad News Of Ghaziabad

Sad News of Ghaziabad दो भाई एक साथ जन्मे और एक साथ मौत

इंडिया न्यूज, गाजियाबाद। Sad News of Ghaziabad सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड कारनेसिया सोसायटी में एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं यहां दो भाईयों सत्य नारायण और सूर्य नारायण की, जिन्होंने एक साथ ही जन्म लिया और एक साथ ही […]

BY: Amit Sood • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, गाजियाबाद।
Sad News of Ghaziabad सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड कारनेसिया सोसायटी में एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं यहां दो भाईयों सत्य नारायण और सूर्य नारायण की, जिन्होंने एक साथ ही जन्म लिया और एक साथ ही दुनिया से विदा कर गए। बताया जाता है कि दोनों अधिकतर समय इकट्ठा ही बिताते थे। खाने-पीने से लेकर खेलने-कूदने तक का सारा समय अक्सर साथ ही बिताते थे।

250 फुट ऊपर से गिरे दोनों किशोर (Sad News of Ghaziabad)

रात में 250 फुट ऊपर से जब दोनों किशोर नीचे गिरे तो धड़ाम के साथ आवाज आई। परिजनों ने बताया कि दोनों भाइयों के प्रेम को देखकर लगता था कि आज भी राम-लक्ष्मण की तरह भाई आपस में प्यार करते हैं। दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते थे। सत्य नारायण केवल एक मिनट सूर्य नारायण से बड़ा था। लोगों का कहना है कि आज तक दोनों भाईयों में कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ, दोनों आपस में मिलजुलकर रहते थे।

क्या आपके प्राइवेट पार्ट के आसपास…’ तंत्र मंत्र के नाम पर लड़कियों से करते थे ऐसे सवाल, तांत्रिकों की ये हरकत जानकर उठेगा आपका भी भरोसा

Sad News of Ghaziabad

आवाज सुन सिक्योरिटी गार्ड पहुंचा मौके पर (Sad News of Ghaziabad)

वहीं सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि सोसायटी के मुख्य द्वार पर उसकी ड्यूटी होती है। रात 1.05 बजे बहुत तेज आवाज आई। उसने सोचा कि सोसायटी के अंदर गाड़ियों में भिड़ंत हो गई है। नजदीक जाकर टार्च से देखा गया तो वाकिंग ट्रैक के बीच में घास पर दोनों किशोरों के शव पड़े थे। सोसायटी की 25वीं मंजिल पर फ्लैट की लाइट जलती देखी तो उन्होंने उनसे बच्चों के बारे में जानकारी की।

छह महीने पहले ही लिया था फ्लैट (Sad News of Ghaziabad)

पलानी ने छह महीने पहले ही फ्लैट खरीदा था और पांच महीने से वह इस फ्लैट में रह रहे थे। आस-पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि अभी वह ज्यादा लोगों से घुले-मिले नहीं थे। कम ही फ्लैट से बाहर आते थे।

फ्लाइट से सुबह गाजियाबाद आए पलानी (Sad News of Ghaziabad)

हादसा होने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलने पर बच्चों के पिता फ्लाइट से रविवार की सुबह ही घर पहुंच गए।

Read More : Ranjeet Singh Murder Case डेरामुखी सहित सभी 5 की सजा पर ऐलान आज

Read More : Aryan Khan Drugs Case पर बोले Shatrughan Sinha- शाहरुख से बदला निकाल रहे हैं कुछ लोग

Connact Us: Twitter Facebook

 

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue