होम / उत्तर प्रदेश / सलमान खान ने अपनाया हिन्दू धर्म, अब हुए संसार सिंह : 45 परिवारों की भी हुई घर वापसी; कहा- रगों-रगों में है सनातन…

सलमान खान ने अपनाया हिन्दू धर्म, अब हुए संसार सिंह : 45 परिवारों की भी हुई घर वापसी; कहा- रगों-रगों में है सनातन…

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 15, 2024, 4:54 pm IST
ADVERTISEMENT
सलमान खान ने अपनाया हिन्दू धर्म, अब हुए संसार सिंह : 45 परिवारों की भी हुई घर वापसी; कहा- रगों-रगों में है सनातन…

India News (इंडिया न्यूज), Hapur News: चार साल के विरोध और असमंजस के बाद आखिरकार सलमान खान और उनके खानदान के 45 परिवारों ने इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया। धर्म बदलने के बाद सलमान खान ने अपना नाम संसार सिंह और अपने दादा का नाम श्यामलाल सिंह रख लिया, जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को ब्रजघाट में हिंदू रीति-रिवाज से किया गया।

Bihar News: जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में गुटबाजी, मंत्री सुमित और अशोक चौधरी के सामने हुई मारपीट

150 लोगों ने गौरीशंकर गोत्र अपनाया

इसके बाद उन्होंने उनकी अस्थियों को विसर्जित किया और पहली बार गंगा में स्नान कर खुद को शुद्ध किया और सनातन धर्म को स्वीकार किया। चूंकि उन्हें अपना गोत्र नहीं पता था, इसलिए उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती के नाम पर गौरीशंकर गोत्र अपनाकर घर वापसी की। उन्होंने कहा, अब देश में हिंदुओं के हित सुरक्षित हैं और वे सनातन धर्म को स्वीकार कर खुश हैं।

वे चार साल से घर लौटने की कोशिश कर रहे थे

संसार सिंह (पूर्व में सलमान खान) ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से इस्लामाबाद (पाकिस्तान) का रहने वाला है। उनके पूर्वज हिंदू हुआ करते थे, लेकिन मुगलों ने उन्हें मुसलमान बनने पर मजबूर कर दिया। अंग्रेजों के भारत छोड़ने और देश के बंटवारे के बाद परिवार ने भारत में ही रहने का फैसला किया और पूरा परिवार इस्लामाबाद से आकर दिल्ली में बस गया।

इसमें अब 45 से ज़्यादा परिवार हैं, जिनमें करीब 150 सदस्य हैं। संसार सिंह के मुताबिक, सभी लोगों ने करीब चार साल पहले इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया था, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के चलते उनके परिवार के सदस्य इस्लाम और सनातन धर्म के बीच झूलते रहे।

हिंदू रीति-रिवाज से करेंगे अनुष्ठान

आखिरकार उनके दादा ने तय किया कि परिवार के लोग अब हिंदू रीति-रिवाज से व्रत, त्योहार और अन्य अनुष्ठान करेंगे। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि उनकी मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार ब्रजघाट में किया जाए तथा उनका नाम वंशावली में दर्ज किया जाए। उनकी इच्छानुसार संसार सिंह ने उनका अंतिम संस्कार किया। इसके बाद पुरोहित अंकुर शर्मा के यहां वंशावली में परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज कराए गए।

सनातन धर्म में वापसी पर गर्व

संसार सिंह और संजू ने बताया कि हमारे पूर्वजों को विपरीत परिस्थितियों के कारण इस्लाम धर्म स्वीकार करना पड़ा था। हमारे परिवार के लोग कई सालों से घर वापसी का सपना देख रहे थे, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। लेकिन अब देश में हिंदुओं के हित सुरक्षित हैं और वे सनातन धर्म स्वीकार कर खुश हैं।

Delhi Crime: दिल्ली में हुई अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की गिरफ्तारी! मचा हड़कंप

Tags:

Ancestral RootsConversionCultural HeritageHapurhapur newsHinduismpakistanReligious IdentitySalman KhanSanatan DharmaUttar Pradesh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT