India News (इंडिया न्यूज)Sambhal CO Anuj Chaudhary: संभल सीओ अनुज चौधरी के सेवइयां और गुजिया खाने वाले बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है। संभल पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने संभल सीओ अनुज चौधरी के सेवइयां और गुजिया खाने वाले बयान पर कहा कि कौन मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता, कौन मुसलमान है जो गुजिया खाना चाहता है, ऐसी बातें कहने से क्या हासिल होगा।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर लोग अनुज चौधरी की गुजिया नहीं खा रहे हैं तो मुझे नहीं पता, दो-चार मुसलमानों के नाम बता दें। उन्होंने कहा कि अनुज चौधरी उन लोगों के नाम बताएं जिन्होंने गुजिया खाने से इनकार किया है, ऐसी बातें कहकर वह क्या हासिल करना चाहते हैं। आप सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सब भारतीय जनता पार्टी का कहा जा रहा है, वरना कोई भी अधिकारी एसडीएम या सीओ ऐसी भाषा नहीं बोल सकता जिससे यह कहा जाए कि भाजपा की सरकार है।
उन्होंने कहा कि सीओ को अर्जुन अवार्ड मिला है, उनका स्वागत है, सभी लोग उनका सम्मान करते हैं। अगर किसी को अर्जुन अवार्ड मिलता है तो क्या उसे इससे छूट है? अर्जुन अवार्ड धारक को भी इस देश के कानून के मुताबिक बोलना होगा, अगर कोई सम्मानित व्यक्ति है तो उसे भी कानून के मुताबिक बोलना होगा।
बता दें कि हाल ही में संभल सीओ अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक में कहा था कि अगर ईद पर सेवइयां खिलानी है तो गुजिया भी खानी पड़ेगी। जब एक पक्ष खाए और दूसरा न खाए तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा था कि हम राजनीति नहीं करना चाहते, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है, हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं बल्कि शांति स्थापित करने आए हैं।