Hindi News / Uttar Pradesh / Sambhal Neja Mela New Twist Permission Not Granted Changing The Name Security Increased In Area

नेजा मेला मामला में आया नया मोड़! नाम बदलने से भी नहीं मिली इजाजत; इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

Sambhal News: संभल नेजा मेले मामले में नया मोड सामने आया है। मेला कमेटी ने इसका नाम बदलकर 'सद्भावना मेला' करने की अनुमति मांगी है, लेकिन प्रशासन ने किसी भी तरह के मेला लगाने की अनुमति को एक बार फिर से इनकार कर दिया है। इसी के साथ इलाके में सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर साल मुगल आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी की याद में ‘नेजा मेले’ का आयोजन किया जाता है। मगर इस बार मेले पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। अब मेला कमेटी ने इसका नाम बदलकर ‘सद्भावना मेला’ करने की अनुमति मांगी है। शहबाजपुर सूरा नगला गांव के लोगों ने SDM वंदना मिश्रा से मुलाकात कर दलील दी कि वे नेजा मेला नहीं लगा रहे हैं, बल्कि अब इसे सद्भावना मेले के रूप में मनाना चाहते हैं। प्रशासन ने किसी भी तरह के मेला लगाने की अनुमति को एक बार फिर से इनकार कर दिया है।

संभल मस्जिद विवाद के बाद क्या ‘नेजा मेला’ को लेकर छिड़ सकती है हिंसा? ढाल दफानने पर लगी रोक, पुलिस ने दी ये बड़ी चेतावनी

‘राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं…’ अयोध्या में इस बार किसपर गरजे CM योगी, संतों ने भी दिया जमकर साथ

Sambhal Neja Mela

जानें, क्या है नेजा मेला

संभल शहर और शहबाजपुर सूरा नगला गांव में हर साल नेजा मेले का आयोजन होता है। जो मुगल आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी की याद में मनाया जाता था। सालार मसूद गजनवी का सेनापति भी था। महमूद गजनवी ने 1000 से 1027 ईस्वी के बीच सोमनाथ मंदिर सहित भारत के कई प्रमुख हिंदू तीर्थस्थलों को निशाना बनाया था। उसे दुनिया के सबसे क्रूर शासकों में गिना जाता है।

पालतू कुत्ता बना खूंखार भेड़िया… बेबस होकर देखता रहा परिवार, महिला को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट

इलाके में बढ़ी सुरक्षा

आपको बता दें कि मेले पर रोक लगाने के बाद प्रशासन ने ढाल भी हटवा दिया है और आयोजन स्थल को बंद कर दिया है। प्रशासन के इस फैसले से एक समुदाय विशेष के लोगों में रोष देखा जा रहा है। इसी के चलते संभल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस नई मांग पर क्या फैसला लेता है और सद्भावना मेले को मंजूरी देता है या नहीं।

Tags:

Sambhal Neja MelaUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue