India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर साल मुगल आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी की याद में ‘नेजा मेले’ का आयोजन किया जाता है। मगर इस बार मेले पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। अब मेला कमेटी ने इसका नाम बदलकर ‘सद्भावना मेला’ करने की अनुमति मांगी है। शहबाजपुर सूरा नगला गांव के लोगों ने SDM वंदना मिश्रा से मुलाकात कर दलील दी कि वे नेजा मेला नहीं लगा रहे हैं, बल्कि अब इसे सद्भावना मेले के रूप में मनाना चाहते हैं। प्रशासन ने किसी भी तरह के मेला लगाने की अनुमति को एक बार फिर से इनकार कर दिया है।
Sambhal Neja Mela
जानें, क्या है नेजा मेला
संभल शहर और शहबाजपुर सूरा नगला गांव में हर साल नेजा मेले का आयोजन होता है। जो मुगल आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी की याद में मनाया जाता था। सालार मसूद गजनवी का सेनापति भी था। महमूद गजनवी ने 1000 से 1027 ईस्वी के बीच सोमनाथ मंदिर सहित भारत के कई प्रमुख हिंदू तीर्थस्थलों को निशाना बनाया था। उसे दुनिया के सबसे क्रूर शासकों में गिना जाता है।
पालतू कुत्ता बना खूंखार भेड़िया… बेबस होकर देखता रहा परिवार, महिला को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट
इलाके में बढ़ी सुरक्षा
आपको बता दें कि मेले पर रोक लगाने के बाद प्रशासन ने ढाल भी हटवा दिया है और आयोजन स्थल को बंद कर दिया है। प्रशासन के इस फैसले से एक समुदाय विशेष के लोगों में रोष देखा जा रहा है। इसी के चलते संभल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस नई मांग पर क्या फैसला लेता है और सद्भावना मेले को मंजूरी देता है या नहीं।