Hindi News / Uttar Pradesh / Sambhal News After Holi This Color Is Being Applied On Shahi Jama Masjid Of Sambhal Know What Asi Is Doing

होली के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद पर चढ़ रहा ये रंग, जानिए क्या रही है ASI?

India News (इंडिया न्यूज)Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम आज से शुरू हो गया है। रंगाई-पुताई का काम दिल्ली से बुलाए गए पेशेवर पेंटरों से कराया जा रहा है। मस्जिद कमेटी के लोग समेत अन्य पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इससे पहले शनिवार को एएसआई के […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम आज से शुरू हो गया है। रंगाई-पुताई का काम दिल्ली से बुलाए गए पेशेवर पेंटरों से कराया जा रहा है। मस्जिद कमेटी के लोग समेत अन्य पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इससे पहले शनिवार को एएसआई के अधिकारियों ने मस्जिद का निरीक्षण किया था।

हाईकोर्ट ने 12 मार्च को मस्जिद के बाहरी हिस्से पर सफेदी कराने की इजाजत दी थी। इससे पहले गुरुवार को जिस परिसर में रंगाई-पुताई होनी थी, उसकी नाप-जोख की गई, जिसके बाद आज से काम शुरू हो गया है। कोर्ट के आदेश पर यह पूरा काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई की निगरानी में होगा, ताकि मस्जिद के संरक्षित हिस्से को कोई नुकसान न पहुंचे।

‘अबू आजमी अभी भी उनकी पार्टी में…’औरंगजेब विवाद के बीच केशव मौर्य ने अखिलेश को जमकर सुनाया, कांग्रेस को भी ढंग से लपेटा

PM Modi ने किया ऐसा चमत्कार, विदेशी मुद्रा भंडार ने 2 वर्षों में मारी सबसे बड़ी उछाल, मुंह ताकते रह गया कंगाल पाकिस्तान

पहले शनिवार को होना था काम

संभल जामा मस्जिद की सफेदी के काम के लिए शनिवार को ही मजदूर पहुंच गए थे। लेकिन, कुछ देर रुकने के बाद टीम वापस लौट गई। दरअसल, एएसआई की टीम ने जामा मस्जिद कमेटी को रविवार सुबह से सफेदी का काम शुरू करने को कहा था। इस वजह से सफेदी का काम शुरू नहीं हो सका।

आधा दर्जन मजदूर पहुंचे

एएसआई की ओर से रंगाई के लिए लाए गए ठेकेदार फरमान अली ने बताया कि आज सुबह ही रंगाई करने वाले आ गए। उन्होंने सफेदी मिलाने और आसपास की सफाई शुरू कर दी। साथ ही 2 रंगाई करने वालों ने मस्जिद की सफेदी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उनके 7 मजदूर यहां आ गए हैं। सफेदी का काम पूरा होने में एक सप्ताह का समय लगेगा। इसे जल्दी पूरा करने के प्रयास करने होंगे।

एएसआई की टीम यह काम नहीं होने देगी

फरमान अली ने आगे बताया कि रंगाई करने वाले मस्जिद की बाहरी दीवारों की रंगाई कर रहे हैं। यह सफेदी ईद के मद्देनजर की जा रही है। मस्जिद की रंगाई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सिर्फ बाहरी दीवारों की पेंटिंग की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि एएसआई की टीम ने साफ कर दिया है कि कोई दूसरा रंग नहीं लगाया जाना है। जो पेंट पहले से है, उसी का इस्तेमाल पेंटिंग के लिए किया जाएगा। सिर्फ सफेदी ही की जानी है, कोई दूसरा रंग नहीं लगाया जाएगा।

उपद्रवियों के पोस्टर हटाए गए

जामा मस्जिद की पिछली दीवार पर लगे पोस्टरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। शनिवार को एएसआई की टीम ने उन पोस्टरों को हटा दिया। पेंटिंग के लिए इन पोस्टरों को हटा दिया गया है। इन हिस्सों की सफाई भी कर दी गई है। दीवार पर 74 उपद्रवियों के पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों को लगाए जाने का जामा मस्जिद कमेटी के सदर ने विरोध किया था।

हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी याचिका

बता दें कि शाही जामा मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें कमेटी की ओर से रमजान के महीने में मस्जिद की रंगाई-पुताई की अनुमति मांगी गई थी, इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने एक सप्ताह के अंदर काम पूरा करने का आदेश दिया था। हालांकि, हिंदू पक्ष की ओर से इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां हरिहर मंदिर है। हिंदू पक्ष ने इस दौरान मस्जिद के ढांचे से छेड़छाड़ की आशंका भी जताई थी।

क्यों इतना प्यार करके भी श्री कृष्ण ने राधा से नहीं किया विवाह? आज भी इसकी असल वजह से अनजान है आप!

 

Tags:

SAMBHALsambhal Latest NewsSambhal MasjidSambhal NewsSambhal News in HindiSambhal Shahi Jama MasjidUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue