Hindi News / Uttar Pradesh / Sambhal News Police Intensified The Investigation Of Up Sambhal Violence Ballistic Experts Were Present Along With Fsl

यूपी-संभल हिंसा की पुलिस ने की जांच तेज, बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स रहे मौजूद

India News (इंंडिया न्यूज़),Sambhal News: जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को हुई भीषण हिंसा में घायलों और मृतकों के बारे में जानकारी की गई और मंगलवार को एफएसएल की टीम को यहां भेजा गया। किस तरह की घटना हुई कहां और किसको गोली लगी, गाड़ी कहां जलाए गए। मृतकों में किसका शव […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंंडिया न्यूज़),Sambhal News: जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को हुई भीषण हिंसा में घायलों और मृतकों के बारे में जानकारी की गई और मंगलवार को एफएसएल की टीम को यहां भेजा गया। किस तरह की घटना हुई कहां और किसको गोली लगी, गाड़ी कहां जलाए गए। मृतकों में किसका शव पाया गया, आदि मामलों में क्राइम सीन रिक्रिएट कर जांच की घटना वाले स्थान की फोटो और वीडियोग्राफी भी की गई। संभल एस्पिल टीम में सभी चार लोग बैलिस्टिक लॉजिस्टिक्स थे।

  • यूपी-संभल हिंसा की पुलिस ने की जांच तेज
  • फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की
  • फॉरेंसिक की टीम ने सीन रीक्रिएट किया
  • FSL के साथ बैलेस्टिक एक्सपर्ट मौजूद रहे
  • टीम ने घरों की छत का भी जायजा लिया

किया था जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा

पता चला कि शहर की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा अदालत में पेश करने के बाद पहले 19 नवंबर और नामांकित दिन 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वेक्षक कमिश्नर नियुक्त किया गया था। इसी दौरान शहर में हिंसा भड़क उठी। इसमें डिफॉल्ट से अधिक पुलिस अधिकारी और सैनिक घायल हो गए। इसके साथ ही गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी। कार व बाइकों सहित अछूतियों ने कई सारी फ़ुटफ़ॉफ़ दी थीं। सोसायटी सहित करीब सवा करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। कई दिनों तक शहर में तनाव का माहौल रहा।

एफएसएल के निदेशक को पत्र लिखकर की गई मांग

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा इस मामले में एफएसएल के निदेशक को पत्र लिखकर टीम के उद्यम की मांग की गई थी। इसी को लेकर मंगलवार को लखनऊ से यहां चार कर्मचारियों की टीम गई थी। कई स्थानों पर क्राइम सीन क्रिएट करते हुए जानकारी दी गई। हिंसा के दौरान सपेरे लीच से सपेरे और ज्वालामुखी में भिक्षु चौधरी भी घायल हो गए। यहाँ भी जानकारी ली गयी।

Tags:

Sambhal News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue