Hindi News / Uttar Pradesh / Sambhal Radha Krishna Mandir Found What Is Happening In Up Another Ancient Temple Found In Sambhal Was Closed For Many Decades

Sambhal Radha Krishna Mandir Found: यूपी में ये क्या हो रहा है! संभल में मिला एक और प्राचीन मंदिर, कई दशक से था बंद

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Radha Krishna Mandir Found: उत्तर प्रदेश के संभल में छुपे हुए मंदिरों का मिलना लगातार जारी है. हाल ही में ताजा मामला यूपी के सरायतरीन इलाके में मिले राधा-कृष्ण मंदिर का है. प्रशासन की तरफ से चल रही जांच में सालों से बंद एक मंदिर का खुलासा हुआ है. इस […]

BY: Kavyanjali • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Radha Krishna Mandir Found: उत्तर प्रदेश के संभल में छुपे हुए मंदिरों का मिलना लगातार जारी है. हाल ही में ताजा मामला यूपी के सरायतरीन इलाके में मिले राधा-कृष्ण मंदिर का है. प्रशासन की तरफ से चल रही जांच में सालों से बंद एक मंदिर का खुलासा हुआ है.

इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर पर लगे ताले को खुलवाया. इस प्राचीन मंदिर को राधा-कृष्ण मंदिर के नाम से जाना जाता है. एक वक्त था जब यह मंदिर हिंदू परिवारों से घिरा हुआ था, लेकिन अब मंदिर के आसपास रहने वाले लोग यहां से जा चुके हैं. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुासार यह मंदिर चार से पांच दशक से बंद है.

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

Sambhal Radha Krishna Mandir Found: यूपी में ये क्या हो रहा है! संभल में मिला एक और प्राचीन मंदिर, कई दशक से था बंद

अब Yunus को नहीं बचा पाएंगे चीन-पाकिस्तान, कौन है वो खूंखार आर्मी…भारत को भी दे चुकी है टेंशन

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर का ताला खुलवाकर साफ-सफाई का काम करवाया. इस प्राचीन मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों पर मंदिर में पूजा होती है. लोगों ने बताया कि बदलते शासनकाल में इन इलाकों से हिंदुओं का पलायन हुआ.

इसी के साथ स्थानीय लोगों ने आरोप लगते हुए कहा कि हिंदू समाज के लोगों के मन में डर का माहौल बनाया जा रहा है. प्रशासनिक मदद न मिलने की वजह से लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा. यह मंदिर सैनी समाज से जुड़ा हुआ है.

महाकुम्भ में पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात, छोटी-बड़ी गतिविधियां करेगा कैप्चर

आपको बता दें कि प्रशासनिक स्तर पिछले कुछ दिनों से संभल में बिजली चोरी को लेकर जांच अभियान को शुरू किया गया है. इस दौरान सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मुहल्ले में हनुमान मंदिर मिला था और अब राधा-कृष्ण मंदिर का खुलासा हुआ है.

 

Tags:

46 year old temple found in SambhalIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsSAMBHALSambhal Radha Krishna Mandir Foundtoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue