Hindi News / Uttar Pradesh / Sambhal Violence Fir Registered Against Sp Mp Burke In Sambhal 25 People Arrested

Sambhal Violence: संभल में सपा सांसद बर्क पर हुई FIR दर्ज, 25 लोगों की हुई गिरफ्तारी

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए सात मुकदमे दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक, इन मामलों में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है। उन पर दंगाइयों को […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए सात मुकदमे दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक, इन मामलों में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है। उन पर दंगाइयों को भड़काने का आरोप है।

Sambhal हिंसा मामले में कूदे Rahul Gandhi, पकड़ ली PM Modi की सबसे बड़ी गलती?

Sambhal Violence: संभल में सपा सांसद बर्क पर हुई FIR दर्ज, 25 लोगों की हुई गिरफ्तारी

Sambhal Violence

ACP ने दी जानकारी

बता दें, एसपी संभल ने जानकारी दी कि यह मामले जिले के दो अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। हिंसा के दौरान माहौल बिगाड़ने और भीड़ को उकसाने के आरोप में इन नेताओं पर कार्रवाई की गई है। इस बीच, सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इन आरोपों को खारिज किया और साथ ही प्री-प्लान्ड साजिश करार दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा, “मुस्लिम समाज को टार्गेट किया जा रहा है। आजादी के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ। जुम्मे की नमाज तक हमें नहीं पढ़ने दी गई। जय श्री राम के नारे लगाते हुए भीड़ पहुंची और हिंसा भड़काई गई।”

25 लोगों की हुई गिरफ्तारी

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। घटना में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। ऐसे में, पुलिस ने उन्हें धारा 167 बी के तहत नोटिस जारी किया है। आरोप है कि उनकी भड़काऊ बयानबाजी के कारण भीड़ इकट्ठा हुई, जिसके बाद हिंसा भड़की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में सख्ती बढ़ा दी है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है और सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं को अगले दिन भी बंद रखा जाएगा। इसके अलावा, एसपी ने जानकारी दी कि संभल में धारा 144 लागू है।

Kanpur News: रेलवे पुलिसकर्मी का दिखा सुपरपावर! 11 सेकंड में बचाई ट्रेन से गिरी महिला की जान

Tags:

India newsINDIA NEWS UPlatest india newsSAMBHALSambhal violencetoday india newsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT