Hindi News / Uttar Pradesh / Sambhal Violence Update Rahul Priyanka Left For Sambhal Police Made Strict Barricades On Up Border

Sambhal Violence Update: संभल के लिए राहुल-प्रियंका हुए रवाना! गाजीपुर में रोक कर पुलिस ने दिया नोटिस

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का आज जिले का दौरा प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई जगहों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का आज जिले का दौरा प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई जगहों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। बता दें, गाजीपुर बॉर्डर, छिजारसी टोल प्लाजा, ब्रजघाट टोल प्लाजा, अमरोहा बॉर्डर और संभल बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है।

Sambhal Violence Update: राहुल गांधी के आने की खबर से संभल के पूरे मार्ग पर पसरा सन्नाटा

10वीं-12वीं वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, UP Board इस दिन जारी करेगा रिजल्ट, यहाँ जानिए Latest Update

Rahul-Priyanka left for Sambhal

प्रशासन का हाई अलर्ट मोड ऑन

जानकारी के अनुसार, संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद से प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है। बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से भी मिलने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग के चलते उनके दौरे में बाधा आने की संभावना आ सकती है। ऐसे में, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन टिपण्णी आई है जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। अगर राहुल गांधी और अन्य नेता पीड़ितों से मिलने जाना चाहते हैं, तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है? यह प्रशासन का अघिनायकवादी कदम है।”

कांग्रेस के तारिक अनवर ने भी दी प्रतिक्रिया

सपा के साथ-साथ इस दौरे को लेकर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, “राहुल गांधी हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे हैं, लेकिन योगी सरकार हर चीज में राजनीति देखती है। यह लोकतंत्र का अपमान है।” फिलहाल, कांग्रेस नेताओं के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। फिलहाल, संभल में माहौल तनावपूर्ण है, और पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है।

गाजीपुर में राहुल-प्रियंका को रोका, पुलिस ने सौंपा नोटिस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को संभल जाने से पहले गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोका और नोटिस दिया। बता दें, उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें नोटिस सौंपते हुए दौरे पर सवाल भी उठाए। इस दौरान राहुल और प्रियंका ने पुलिस प्रशासन से बातचीत करने की कोशिश की पर उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिली। दूसरी तरफ, विपक्ष ने इसे सरकार की सच्चाई छिपाने की कोशिश बताया।

सांसद डिंपल यादव की तीखी प्रतिक्रिया

जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। अगर प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी, जिसे भाजपा छिपाना चाहती है।” इसके अलावा, संभल की हिंसा के बाद विपक्ष के दौरे को लेकर राजनीति में काफी हलचल बढ़ी हुई है। राहुल गांधी का दौरा प्रशासन और भाजपा के लिए चुनौती बनता जा रहा है।

संभल में 6 पाकिस्तानी खोखे बरामद! CCTV के जरिए छापेमारी जारी, NIA की जांच शुरू

Tags:

India newsINDIA NEWS UPlatest india newsPriyanka GandhiRahul Gandhisambhal violence updatetoday india newsUP Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue