Hindi News / Uttar Pradesh / Sambhal Violence Update Report Not Presented In Court Today Next Hearing On Mosque Dispute Will Be Held On This Day

Sambhal Violence Update: नहीं हुई आज कोर्ट में रिपोर्ट की पेशी! मस्जिद विवाद पर अगली सुनवाई होगी इस दिन

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में चंदौसी न्यायालय में आज सर्वे रिपोर्ट पेश होनी थी। लेकिन किसी कारणवश सर्वे रिपोर्ट पूरी नहीं हो पाई, जिसके चलते अदालत में रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। बता दें, इस बात की जानकारी कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में चंदौसी न्यायालय में आज सर्वे रिपोर्ट पेश होनी थी। लेकिन किसी कारणवश सर्वे रिपोर्ट पूरी नहीं हो पाई, जिसके चलते अदालत में रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। बता दें, इस बात की जानकारी कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने अपने बयान के जरिए दिया है। उन्होंने बताया कि आज सर्वे की रिपोर्ट की पेशी नहीं होगी। ऐसे में, ये भी बात सामने आई कि हिंदू पक्ष के वकील ने अभी तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को नहीं सौंपी है।

मिठाई की दुकान पर पहुंचे अखिलेश यादव! रबड़ी का लिया आनंद… X पर लिखा ‘अच्छी रबड़ी, सच्ची रबड़ी’

10वीं-12वीं वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, UP Board इस दिन जारी करेगा रिजल्ट, यहाँ जानिए Latest Update

Sambhal Violence Update

कोर्ट ने दिए जरुरी निर्देश

इसके बाद न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 8 जनवरी निर्धारित की है और सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए 10 दिन का समय दिया है। इस मामले पर कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सर्वे रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर तैयार की जाए और 8 जनवरी को न्यायालय में पेश की जाए। वहीं दूसरी तरफ, जामा मस्जिद की ओर से पक्ष रखने वाले वकील ने कहा है कि किसी भी तरह का दोबारा सर्वे नहीं होगा। फिलहाल, महौल गर्म ही है पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। विवाद के चलते प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।

सभी को अब 8 जनवरी का इंतजार

इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा, मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।बता दें, यह मामला तब गरमाया जब हिंदू पक्ष ने दावा किया कि शाही जामा मस्जिद वास्तव में हरिहर मंदिर है। इस पर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था। हाल ही में हुए सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। अब सभी की नजरें 8 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई पर हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

UP के इस स्टेशन पर खड़ी ट्रेन सुनी अजीब आवाजें, जब शौचालय के अंदर पहुंची RPF, नजारा देखते ही उड़ गया होश!

Tags:

India newsINDIA NEWS UPlatest india newsSambhal updateSambhal violencetoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue