India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में चंदौसी न्यायालय में आज सर्वे रिपोर्ट पेश होनी थी। लेकिन किसी कारणवश सर्वे रिपोर्ट पूरी नहीं हो पाई, जिसके चलते अदालत में रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। बता दें, इस बात की जानकारी कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने अपने बयान के जरिए दिया है। उन्होंने बताया कि आज सर्वे की रिपोर्ट की पेशी नहीं होगी। ऐसे में, ये भी बात सामने आई कि हिंदू पक्ष के वकील ने अभी तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को नहीं सौंपी है।
मिठाई की दुकान पर पहुंचे अखिलेश यादव! रबड़ी का लिया आनंद… X पर लिखा ‘अच्छी रबड़ी, सच्ची रबड़ी’
Sambhal Violence Update
इसके बाद न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 8 जनवरी निर्धारित की है और सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए 10 दिन का समय दिया है। इस मामले पर कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सर्वे रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर तैयार की जाए और 8 जनवरी को न्यायालय में पेश की जाए। वहीं दूसरी तरफ, जामा मस्जिद की ओर से पक्ष रखने वाले वकील ने कहा है कि किसी भी तरह का दोबारा सर्वे नहीं होगा। फिलहाल, महौल गर्म ही है पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। विवाद के चलते प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।
इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा, मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।बता दें, यह मामला तब गरमाया जब हिंदू पक्ष ने दावा किया कि शाही जामा मस्जिद वास्तव में हरिहर मंदिर है। इस पर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था। हाल ही में हुए सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। अब सभी की नजरें 8 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई पर हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।