Hindi News / Uttar Pradesh / Sangeet Som Controversial Statement Said Like Babri Masjid Will Destroy The Symbol Of Aurangzeb

Sangeet Som के विवादित बयान से राजनीति गलियारों में मची हड़कंप, बोले- बाबरी मस्जिद की तरह… औरंगजेब की निशानी करेंगे खत्म

UP News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान से एक बार फिर से राजनीति गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। संगीत सोम ने एक बड़ा बयान दिया है। संगीत सोम ने कहा कि जैसे बाबरी मस्जिद ध्वस्त कर भव्य राम मंदिर बनकर बाबर की निशानी को खत्म किया है वैसे ही पूरे देश से औरंगजेब की निशानी को खत्म करेंगे।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान से एक बार फिर से राजनीति गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। हाल ही में मेरठ की एक जनसभा में BJP के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक बड़ा बयान दिया है। संगीत सोम ने कहा कि जैसे बाबरी मस्जिद ध्वस्त कर भव्य राम मंदिर बनकर बाबर की निशानी को खत्म किया है वैसे ही पूरे देश से औरंगजेब की निशानी को खत्म करेंगे।

औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद जारी

‘राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं…’ अयोध्या में इस बार किसपर गरजे CM योगी, संतों ने भी दिया जमकर साथ

Sangeet Som controversial statement

बता दें कि इन देशभर में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद चल रहा है। इन विवादों के बीच भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम का विवादित बयान भी सामने आया है। सोम ने कहा कि अब सही समय आ गया है कि औरंगजेब की निशानी मिटाई जाए। अब काशी और मथुरा में कोर्ट का सहारा नहीं लिया जाएगा। लोग खुद उन्हें ध्वस्त करके मंदिर बनाने की काम करेगी।

Neja Mela पर विवाद जारी, लुटेरे गाजी मसूद के खिलाफ हिंदू संगठनों का हल्ला बोल; क्या संभल के बाद मुरादाबाद में भी लगेगी रोक

बीजेपी नेता संगीत सोम ने यह बयान एक निजी मीडिया को देते हुए कहा था। उन्होंने कहा था कि औरंगज़ेब जैसे आतातायी का भारत का हर सनातनी चाहता है कि औरंगजेब की निशानी भारत से मिटा देना चाहिए। आज हम सबने संकल्प लिया कि भारत में औरंगजेब जैसे आतातायी, दुराचारी, आंतकी, अत्याचारी का यहां कोई नाम निशान नहीं होना चाहिए और हमारी काशी और मथुरा दोनों मुक्त होने चाहिए।

राहुल और अखिलेश पर भी साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा था कि आज लोग कह रहे हैं कि क्या जब औरंगजेब से हमारे मंदिर तोड़े थे तो वो कोर्ट की शरण में गया तो फिर आज भी लोगों को कोर्ट में जाने की जरूरत नहीं है और अपने मंदिर बनाने की जरूरत है। जैसे हमारे साथ हुआ आज लोग भी उसी पर उतारू हैं। संगीत सोम मेरठ में होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने ये बात कही थी। उन्होंने कहा था कि आज लोगों को शपथ दिलाई कि बाबर की निशानी खत्म करने काशी में भगवान भोले शंकर का भव्य मंदिर मंदिर, मथुरा में कृष्ण जी का मंदिर बनाएंगे।

इसी के साथ संगीत सोम ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर महाराष्ट्र में कोई बयान देता है तो वो सपा कार्यकर्ता का नहीं बल्कि अखिलेश यादव का बयान है और अगर औरंगजेब के नाम पर किसी सड़क का नाम है तो वो राहुल गांधी भी देशद्रोही में आते हैं। अखिलेश यादव जो बोल रहे हैं ऐसा लगता कि उनके अंदर भी औरंगज़ेब की आत्मा आ चुकी है। पूरे देश से औरंगजेब का नामोनिशान मिटा देना चाहिए। अब जनता ही इसका फैसला लेगी।

 

Tags:

Sangeet Som controversial statement
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue