India News (इंडिया न्यूज), Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या का मामला अब गरमाने लगा है। इस हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया है। इस बाच जो जांच में खुलासा हुआ है उसने सभी हैरान करके रख दिया है। पुलिस जांच करने आरोपी सौरभ के घर पहुंची और उसका कमरा खोला तो पुलिस वालों के होश उड़ गए।
मृत मां से करता था बात
Saurabh Murder Case
पुलिस ने बताया कि सौरभ के कमरे की दीवारों पर अजीबोगरीब तस्वीरें लगी हुई थीं। जो किसी भूतहा कमरे से कम नहीं लग रही थीं। इस मामले में काले जादू की बातें भी सामने आ रही हैं। सौरभ अपनी मृत मां से स्नैप चैट पर बात करता था। जैसे-जैसे पुलिस इस हत्याकांड की जांच में आगे बढ़ रही है, आरोपियों को लेकर बेहद सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि मारे गए प्रेमी साहिल शुक्ला के नाना तांत्रिक हैं। साहिल का कमरा भी कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहा है। साहिल अपनी मृत मां के फर्जी स्नैपचैट अकाउंट से बात करता था। सौरभ की हत्या कथित तौर पर उसकी मृत मां के आदेश पर की गई है।
4 महीने पहले रची थी हत्या की साजिश
बता दें कि साहिल के करीब आने के बाद मुस्कान भी उसके साथ काले जादू में हिस्सा बन गई। मुस्कान ने काले जादू के लिए ड्रेडलॉक भी रखे थे। जांच में सामने आया है कि साहिल और मुस्कान ने नवंबर में ही सौरभ की हत्या की योजना बना ली थी। मुस्कान ने अपने पति को बेहोश करने के लिए मेडिकल ड्रग्स लिया था और फिर शारदा रोड से हथियार खरीदे थे। हत्या के तुरंत बाद सौरभ के शव को छिपाने के लिए ड्रम में सीमेंट डालकर शव को जमा दिया। इस हत्या की वजह पारिवारिक विवाद, आर्थिक तंगी और प्रेम संबंधों में उलझनों के बाद काले जादू का भी मामला सामने आया है। मेरठ पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और मामले की तह तक पहुंचने के लिए सभी सबूतों का जमा करने में लगी हुई है।
पति से छुटकारा पाना चाहती थी मुस्कान
आपको बता दें कि मुस्कान और सौरभ 2016 में लव मैरिज की थी, जिसके बाद सौरभ के परिवार वालों ने उससे हमेशा के लिए संबंध तोड़ दिया। शादी के बाद से ही दोनों मेरठ में अलग किराए पर रहते थे। सौरभ लंदन में नौकरी करता था। इसी बीच 2019 में मुस्कान की मुलाकात साहिल से हुई, दोनों 8वीं क्लास में साथ पढ़ते थे। दोनों सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए भी संपर्क में रहे।
फ्रिज खोला तो निकला कटा हुआ सिर, देख सन्न रह गए अधिकारी, खुलासे के बाद निकल गई चीखें
मुस्कान अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी। सौरभ 2025 को लंदन से लौटा था, जिसके बाद मुस्कान ने 4 मार्च को उसे खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और बेहोशी की हालत में चाकू से गोदकर सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव के कई टुकड़े किए और नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट और रेत भर दी। इसके बाद दोनों आरोपी रात को घूमने के लिए शिमला चले गए।